पिछले कुछ सालों में कोरोना की महामारी ने लोगों को न केवल हेल्थ का नुकसान पहुंचाया है बल्कि कईयों के आर्थिक हालात पर भी बुरा असर पड़ा है. अचानक से बंद हुए शूटिंग और सरकार द्वारा शूटिंग के लिए जारी गाइडलाइन ने कई एक्टर्स को बेरोजगार कर दिया है. कईयों के पास दो सालों से कोई काम नहीं है.
पिछले दो सालों हैं बिना काम के
ऐसा ही कुछ हाल एक्टर ईश्वर ठाकुर का है. ईश्वर भाबीजी घर पर हैं, एफआईआर, जीजाजी छत पर हैं, मे आई कम इन मैडम जैसे पॉपुलर टीवी शो में काम कर चुके हैं. बता दें, ईश्वर पिछले दो सालों से बेरोजगार हैं और उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि पिछले दो सालों में को-एक्टर्स की मदद से उनका गुजारा चल रहा है.
छोटा भाई पागलखाने में है
आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान ईश्वर बताते हैं, मैं पिछले दो सालों से काम नहीं कर पा रहा हूं. मेरी किडनी में भी स्टोन निकल आया है और कई सारी बीमारियों ने घेर लिया है. मैं अपने छोटे भाई और मां के साथ ठाणे में रहा करता था. शूटिंग के दिनों मैं ही पूरा घर संभालता था. मेरे भाई मेंटल डिसऑर्डर की वजह से ठाणे स्थित पागलखाने में है. उसके इलाज में सारे पैसे चले गए थे.
KBC: पत्नी की याददाश्त अच्छी होने से होता है नुकसान, KBC में बोले अमिताभ बच्चन
सारी मुसीबत एक साथ टूट पड़ी है
ईश्वर कहते हैं, मुझे अब मेंटल अस्पताल से कॉल आ रहे हैं कि मैं अपने भाई को कहीं शिफ्ट करा दूं, वर्ना वे मुझपर मुकदमा कर देंगे. अरे पैसे होते, तो मैं उसे कहीं रेफर करता लेकिन आर्थिक स्थिती इतनी खराब है कि उसे कहीं दाखिल भी करवा पा रहा हूं. हम पहले जहां रहते थे, वहां के मकान की हालत भी जर्जर हो चुकी है, तो मां और मैं बहन के घर पर किराया देकर रह रहे हैं. सारी मुसीबत एक साथ टूट पड़ी है. मैं चाहता हूं कि जल्दी से इसका समाधान निकले, मैं काम पर वापस लौटूं और परिवार की जिम्मेदारी संभाल लूं. वैसे भी काफी कर्जे भी सिर पर चढ़ गए हैं.
को-स्टार्स के पैसों से चल रहा गुजारा
ईश्वर ने बताया मैंने जितनी जगह भी काम किया है, वहां मुझे अच्छे कलाकार मिले हैं. भाबीजी की शुंभागी आत्रे, सौम्या टंडन और आशिफ शेख ने मुझे दस-दस हजार देकर मदद की है. वहीं कविता कौशिक, कीकू शारदा, डायरेक्टर शंशाक बाली, अनूप उपाध्याय, निखिल खुराना जैसे कई को-स्टार्स ने मुझे पैसे संग आर्थिक मदद की है.
नेहा वर्मा