FIR के 'गोलू' को है काम की तलाश, को-स्टार्स की मदद से गुजरे दो साल

एफआईआर में गोलू के किरदार से फेमस हुए एक्टर ईश्वर ठाकुर आखिरी बार जीजा जी छत पर है नजर आए थे. ईश्वर पिछले दो सालों से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. इन दो सालों में उन्हें उनके को-स्टार ने पैसे से मदद कर उनकी देखभाल की है. अब ईश्वर चाहते हैं कि उन्हें काम मिले और वे अपने परिवार का भार संभाल पाए.

Advertisement
ईश्वर ठाकुर ईश्वर ठाकुर

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST
  • शूटिंग बंद होने की वजह से पिछले दो साल से हैं बेरोजगार
  • को-स्टार्स ने की मदद से चल रहा है गुजारा
  • घर पर कमाने वाले एकलौते सदस्य

पिछले कुछ सालों में कोरोना की महामारी ने लोगों को न केवल हेल्थ का नुकसान पहुंचाया है बल्कि कईयों के आर्थिक हालात पर भी बुरा असर पड़ा है. अचानक से बंद हुए शूटिंग और सरकार द्वारा शूटिंग के लिए जारी गाइडलाइन ने कई एक्टर्स को बेरोजगार कर दिया है. कईयों के पास दो सालों से कोई काम नहीं है. 

Arvind Trivedi Death: एक्टर अरविंद त्रिवेदी का 82 साल की उम्र में निधन, 'रामायण' में रावण का निभाया था किरदार

Advertisement

पिछले दो सालों हैं बिना काम के 

ऐसा ही कुछ हाल एक्टर ईश्वर ठाकुर का है. ईश्वर भाबीजी घर पर हैं, एफआईआर, जीजाजी छत पर हैं, मे आई कम इन मैडम जैसे पॉपुलर टीवी शो में काम कर चुके हैं. बता दें, ईश्वर पिछले दो सालों से बेरोजगार हैं और उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि पिछले दो सालों में को-एक्टर्स की मदद से उनका गुजारा चल रहा है. 

छोटा भाई पागलखाने में है 

आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान ईश्वर बताते हैं, मैं पिछले दो सालों से काम नहीं कर पा रहा हूं. मेरी किडनी में भी स्टोन निकल आया है और कई सारी बीमारियों ने घेर लिया है. मैं अपने छोटे भाई और मां के साथ ठाणे में रहा करता था. शूटिंग के दिनों मैं ही पूरा घर संभालता था. मेरे भाई मेंटल डिसऑर्डर की वजह से ठाणे स्थित पागलखाने में है. उसके इलाज में सारे पैसे चले गए थे. 

Advertisement

KBC: पत्नी की याददाश्त अच्छी होने से होता है नुकसान, KBC में बोले अमिताभ बच्चन

सारी मुसीबत एक साथ टूट पड़ी है

ईश्वर कहते हैं, मुझे अब मेंटल अस्पताल से कॉल आ रहे हैं कि मैं अपने भाई को कहीं शिफ्ट करा दूं, वर्ना वे मुझपर मुकदमा कर देंगे. अरे पैसे होते, तो मैं उसे कहीं रेफर करता लेकिन आर्थिक स्थिती इतनी खराब है कि उसे कहीं दाखिल भी करवा पा रहा हूं. हम पहले जहां रहते थे, वहां के मकान की हालत भी जर्जर हो चुकी है, तो मां और मैं बहन के घर पर किराया देकर रह रहे हैं. सारी मुसीबत एक साथ टूट पड़ी है. मैं चाहता हूं कि जल्दी से इसका समाधान निकले, मैं काम पर वापस लौटूं और परिवार की जिम्मेदारी संभाल लूं. वैसे भी काफी कर्जे भी सिर पर चढ़ गए हैं. 

को-स्टार्स के पैसों से चल रहा गुजारा 

ईश्वर ने बताया मैंने जितनी जगह भी काम किया है, वहां मुझे अच्छे कलाकार मिले हैं. भाबीजी की शुंभागी आत्रे, सौम्या टंडन और आशिफ शेख ने मुझे दस-दस हजार देकर मदद की है. वहीं कविता कौशिक, कीकू शारदा, डायरेक्टर शंशाक बाली, अनूप उपाध्याय, निखिल खुराना जैसे कई को-स्टार्स ने मुझे पैसे संग आर्थिक मदद की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement