जमाई राजा 2.0 में टीवी एक्टर रवि दुबे के साथ नजर आ चुकीं निया शर्मा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसमें वह अपनी दोस्त श्वेता शारदा के साथ स्टाइलिश अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को दोनों ने रोड पर ही शूट किया है. दोनों अपनी गाड़ी के बोनक के पास खड़ी नजर आ रही हैं, जिसके बाद वह बीट्स पर अपने क्लासी मूव्स दिखाती हैं.
दोनों इस वीडियो में सॉसी सैंटाना के गाने वॉक पर परफॉर्म कर रहे हैं. आधी रात को दोनों की ये मिडनाइट मस्ती वीडियो सोशल मीडिया पर वारल हो रही है. मालूम हो कि निया सोशल मीडिया पर आए दिन बोल्ड अवतार में नजर आ जाती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए निया शर्मा ने लिखा, "ठीक 5 मिनट में.. श्वेता तुम अपने इस मूव्स से कमाल का स्वैग दिखा रही हो. मुंबई की सड़कें."
निजी जिंदगी की बात करें तो बीते दिनों ही निया ने एक आलीशान कार खरीदी है. इस खुशी भरे लम्हे को उन्होंने अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया था. निया ने Volvo XC90 SUV खरीदी है जिसकी कीमत तकरीबन 1 करोड़ रुपये है. निया ने अपनी कार वाली पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "आप खुशियां खरीद नहीं सकते लेकिन आप कार खरीद सकते हैं जो कि तकरीबन वैसी ही बात है."
म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं निया
वर्क फ्रंट की बात करें तो निया इससे पहले टीवी शो नागिन 4 में नजर आ चुकी हैं. ये शो साल 2020 में ऑफ एयर हो गया था. इसके बाद वह फियर फैक्टर की विजेता बन चुकी हैं. ये शो कोविड के दौरान शूट किया गया था और काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. हाल ही में एक्ट्रेस शिविन नारंग के म्यूजिक वीडियो गले लगाना है में नजर आई थीं. टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ का गाया ये गाना 18 जनवरी को रिलीज हुआ था.
aajtak.in