India's Got Talent के नौवें सीजन में एक से बढ़कर एक दमदार कंटेस्टेंट्स ने अपने हुनर को पेश किया है. शो के जैकी श्रॉफ स्पेशल एपिसोड में कई बेहतरीन कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया, लेकिन एक ग्रुप ऐसा था जिससे जैकी इतना इंप्रेस हुए कि उनके आगे वे नतमस्तक हो गए. जज पैनल में शामिल बादशाह ने कंटेस्टेंट्स के एक्ट की खूब सराहना की है.
साड़ी-ब्लाउज और बालों में गजरा लगाए कंटेस्टेंट्स के एक ग्रुप को देखा जा सकता है. उनकी परफॉर्मेंस के बाद जैकी श्रॉफ खुद को स्टेज पर जाने से रोक नहीं पाए. वे स्टेज के पास जाकर कंटेस्टेंट्स के आगे सिर झुकाकर उनकी दाद देते हैं. फिर वे उनके बीच जाकर कहते हैं 'एक नंबर, एक नंबर..'. वे कंटेस्टेंट्स के साथ फोटो खिंचवाते हैं फिर उनके साथ बैठकर थोड़ी बातचीत करते हैं.
तालियों से गूंज उठा पूरा हॉल
जैकी कंटेस्टेंट्स से कहते हैं- 'ऐसे ही रहने का एकदम बिंदास जैसे तुम लोग हो. बहुत एनर्जी है तुम लोगों में, मजा आ गया देखकर, सुना है एक और स्क्वॉड है देवी माएं बैठी हैं. तुम लोगों का गेम क्या है बीड़ू, मैं ये सब घर पर अपने बच्चों को दिखाने वाला हूं.' जैकी सीट पर वापस आते हैं और फिर बादशाह भी हाथ में छड़ी लिए कंटेस्टेंट्स के लिए स्टेज पर छड़ी से ताल ठोकते हैं. पूरा हॉल तालियों और सीटियों से गूंज उठता है.
जैकी और बादशाह के इस रिएक्शन से आप भी समझ ही गए होंगे कि कंटेस्टेंट्स ने वाकई दमदार परफॉर्मेंस दी होगी. इस खास एपिसोड में जैकी श्रॉफ एक बेहतरीन जादूगर की जादूगरी के भी गवाह बने. वे जादूगर का मैजिक देख हैरान रह गए और उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं.
Smart Jodi: भाग्यश्री ने की भागकर शादी, ये सुनकर आता है गुस्सा, 32 साल बाद खोला राज
जब कंटेस्टेंट का गाना सुन इमोशनल हुए जैकी
शो में एक कंटेस्टेंट का गाना सुन जैकी इमोशनल भी हो गए थे. इशिता विश्वकर्मा नाम की कंटेस्टेंट एक्टर की फिल्म 'राम लखन' का गाना 'बड़ा दुख देना ओ रामजी' गाती हैं. सिंगर की इस परफॉर्मेंस को सुन जैकी भावुक हो भावुक हो उठते हैं. वे सिंगर को हाथ जोड़ते हुए नमन हैं फिर उनके सम्मान में अपने कानों को छूते हैं.
aajtak.in