जान कुमार मराठी विवाद: बेटे की परवरिश पर कुमार सानू ने उठाए सवाल, बोले- मैं 27 सालों से उसके साथ नहीं

एक वीडियो के जरिए कुमार सानू ने अपना माफीनामा पेश किया है. फेसबुक पर शेयर किए इस वीडियो में कुमार सानू ने बेटे के विवाद से ये कहकर किनारा कर लिया कि वह 27 साल से बेटे जान से दूर हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बेटे जान की परवरिश को लेकर पूर्व पत्नी रीटा भट्टाचार्य पर सवाल भी उठा दिए.

Advertisement
कुमार सानू, रीटा भट्टाचार्य, जान कुमार सानू कुमार सानू, रीटा भट्टाचार्य, जान कुमार सानू

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू ने मराठी भाषा को लेकर टिप्पणी की थी. उनकी टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने कलर्स चैनल को शो बंद करने की धमकी दे डाली थी. ऐसे में अब बेटे को लेकर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू ने माफी मांगी है. लेकिन अपने माफीनामे में कुमार सानू ने ऐसी बात कह दी जो काफी अटपटी लग रही है. 

Advertisement

एक वीडियो के जरिए कुमार सानू ने अपना माफीनामा पेश किया है. फेसबुक पर शेयर किए इस वीडियो में कुमार सानू ने बेटे के विवाद से ये कहकर किनारा कर लिया कि वह 27 साल से बेटे जान से दूर हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बेटे जान की परवरिश को लेकर पूर्व पत्नी रीटा भट्टाचार्य पर सवाल भी उठा दिए. वीडियो में कुमार सानू कहते हैं, ''कहते हैं, 'नमस्कार उद्धव जी मैं कुमार सानू, मुझे अच्छा लगा कि बीएमसी ने कोविड के समय मेरा ध्यान रखा. इस सबके लिए मैं शुक्रिया करना चाहता हूं. मैं बीएमसी की वजह से कोरोना से बचकर आया.''

पहले कुमार सानू ने बेटे की बात को लेकर माफी मांगते हुए कहा, ''मैंने सुना कि मेरे बेटे जान ने एक बहुत ही गलत बात कही, हमने 40-41 साल में ऐसा कभी सोचा भी नहीं. जिस मुंबई शहर ने, जिस मुम्बा देवी ने मुझे ये आशीर्वाद दिया था, मुझे नाम और शोहरत दी. उस मुम्बा देवी, उस महाराष्ट्र के बारे में ऐसी कोई बात मैं कभी सोच भी नहीं सकता. हालांकि मेरे बेटे ने जिन भाषाओं के बारे में कहा, मैं कहना चाहता हूं कि मैं भी सभी भाषाओं का आदर करता हूं और मैंने हर भाषा में गाना गाया है.''

Advertisement

कुमार ने इसके बाद इस विवाद से किनारा किया और जान की मां की परवरिश पर सवाल उठाते हुए कहा, 'मेरा बेटा जो है मैं पिछले 27 साल से उससे अलग हूं. मुझे नहीं पता कि उनकी मां ने उन्हें क्या शिक्षा दी है. एक बाप होने के नाते मैं अपने बेटे के लिए आपसे सिर्फ माफी मांग सकता हूं. मैं बाला साहेब ठाकरे के साथ भी जुड़ा रहा था. मुझसे इस तरह की बातें सुनने के बाद रहा नहीं गया. मैंने प्रताप सरनाईक जी से बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. मैं एक बार और क्षमा मांगना चाहता हूं. मुझे इस महाराष्ट्र की धरती ने सब कुछ दिया है. ऐसी नालायकी से भरी बात उसे नहीं करनी चाहिए थी. बीएमसी ने मेरा ध्यान रखा है. थैंक यू. मुझे माफ कर देना, मेरे परिवार को माफ कर देना. मेरे एक्स परिवार को भी माफ कर देना.'' 

ये है पूरा मामला

बता दें कि बिग बॉस के मंगलवार के एपिसोड में जान ने मराठी भाषा के लिए कहा था कि उन्हें इस भाषा से चिढ़ है. दरअसल शो के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य और निक्की तंबोली अक्सर एक दूसरे से मराठी भाषा में बातें करते रहते हैं जिसका जान सानू ने विरोध किया था. उन्होंने कहा कि अगर दम है तो हिंदी में बात करो. इसी बात को लेकर MNS ने नाराजगी जताई थी. इसके बाद कलर्स टीवी और जान कुमार सानू ने इस मुद्दे को लेकर माफी मांगी थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement