सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन बने. वहीं शो की फर्स्ट फाइलिस्ट अरुणिता कांजीलाल बनीं. पवनदीप और अरुणिता सीजन 12 में छाए रहे. सोशल मीडिया पर बस उन दोनों की ही चर्चा छाई रही. अपनी गायिकी से पवनदीप और अरुणिता ने कई सारे फैंस बनाए. खास बात ये है कि पवनदीप और अरुणिता की सिंगिंग ने ऋतिक रोशन के पेरेंट्स का भी दिल जीता.
ऋतिक रोशन के पेरेंट्स से मिले पवनदीप-अरुणिता
पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल कुछ दिन पहले ऋतिक रोशन के पेरेंट्स से मिले. इस मुलाकात के बाद राकेश रोशन और पिंकी रोशन ने दोनों को गिफ्ट्स भी दिए. राकेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर पवनदीप और अरुणिता संग तस्वीर भी शेयर की थी. अब ई-टाइम्स से बातचीत में पवनदीप ने राकेश रोशन और उनकी पत्नी पिंकी से मुलाकात के बारे में बताया.
पवनदीप ने कहा- राकेश जी और पिंकी जी हम दोनों को देखकर काफी इमोशनल हो गए थे. उन्होंने हम दोनों को गले से लगाया. हमने थोड़े बहुत गाने गाए थे. उन्होंने हमारी कंपनी को काफी एंजॉय किया था. पवनदीप ने ये भी बताया कि ऋतिक रोशन की मां ने उन्हें रुद्राक्ष के साथ गोल्ड चेन और माता लक्ष्मी का सिक्का दिया.
टप्पू-बबीता जी के अफेयर की चर्चा, यूजर्स को याद आए जेठालाल, मीम्स की आई बाढ़
पवनदीप ने कहा- पिंकी रोशन ने मुझे कहा कि ये चेन उन्हें उनके पिता जी ने दी थी. उस चेन में रुद्राक्ष भी है. ये तोहफा लेकर मुझे बहुत खुशी हुई. मैं अपने लिए रुद्राक्ष लेने ही वाला था और पिंकी जी ने मुझे इसे तोहफे में दे दिया. राकेश रोशन जी ने मुझे बताया कि वे और पिंकी मेरे और अरुणिता के बड़े फैन हैं. और उनसे मिलना चाहते थे.
TKSS: कई दिनों से कंट्रोवर्सी नहीं हुई? कंगना से कपिल ने पूछा सवाल, अब क्या होगा हाल?
पवनदीप और अरुणिता की ऋतिक रोशन के पेरेंट्स संग छोटी सी मुलाकात काफी मेमोरेबल रही. हालांकि दोनों सिंगर्स की मुलाकात ऋतिक रोशन से नहीं हो पाई. राकेश और पिंकी ने पवनदीप अरुणिता को उनकी फ्यूचर जर्नी के लिए गुड लक विश किया.
aajtak.in