इंडियन आइडल 13 जजेस ने किया रिजेक्ट, अब इंटरनेट सेंसेशन बना ये कंटेस्टेंस्ट

ये सच है कि रियलिटी शो किसी भी कंटेस्टेंट का करियर संवार सकता है. पर ये भी सच है कि यहां रिजेक्ट किये लोग भी नाम कमा लेते हैं. बशर्ते आप में हुनर होना चाहिये. रीतो रीबा में वो टैलेंट है. इसलिये उन्होंने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट किया वो वायरल हो गया.

Advertisement
इंडियन आइडल 13 जजेज, रितो रिबा इंडियन आइडल 13 जजेज, रितो रिबा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

रियलिटी शोज के आने से आम लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला है. रियलिटी शो जीतने के बाद अक्सप कंटेस्टेंट की जिंदगी बदल जाती है. पर ये भी सच है कि कई बार कंटेस्टेंट गेम हारकर भी बड़ी सफलता हासिल कर लेते हैं. नेहा कक्कड़, जुबिन नौटियाल इस बात का बड़ा सबूत हैं. हाल ही में इंडियन आइडल 13 में रीतो रीबा  को टॉप 15 में जगह नहीं दी गई. शो के मंच पर भले ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया, लेकिन वो सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर हुए हिट 
ये सच है कि रियलिटी शो किसी भी कंटेस्टेंट का करियर संवार सकता है. पर ये भी सच है कि यहां रिजेक्ट किये लोग भी नाम कमा लेते हैं. बशर्ते आप में हुनर होना चाहिये. रीतो रीबा में हुनर था. इसलिये इंडियन आइडल पर रिजेक्ट होने के बाद भी वो सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. रीतो रीबा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो तू मेरी हीर गाते दिख रहे हैं. 

रीतो का गाना एक बार नहीं, बल्कि बार-बार सुनने का मन कर रहा है. फैंस रीतो की आवाज पर फिदा दिख रहे हैं. गाना सुनने के बाद लोगों ने उन्हें अगला अरिजीत सिंह बताया है. फैंस का प्यार बता रहा है कि वो एक दिन सिंगिंग की दुनिया का बड़ा नाम बनने वाले हैं.

Advertisement

 

रीतो रीबा  को मिला रिजेक्शन 

रीतो रीबा अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. रीतो रीबा सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं. करियर को आगे बढ़ाने के लिये वो इंडियन आइडल में आये थे. पर अफसोस वो शो के जजेस नेहा कक्कड, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया ने रिजेक्ट कर दिया. यानी रीतो रीबा टॉप 15 में शामिल नहीं हो सके.

शो के दर्शकों को रीतो रीबा की आवाज में एक जादू दिखा. इसलिये उनके रिजेक्शन को सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. यूजर्स ने शो के जजेज पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. इंडियन आइडल को लेकर कहा गया कि ये स्क्रिप्टेड है. यहां टैलेंट की कद्र नहीं है. रीतो के रिजेक्शन के बाद नागालैंड के एक मंत्री ने मीम भी शेयर किया था. मीम के जरिये उन्होंने शो के मेकर्स और जजेज पर तंज कसा था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement