इंडियन आइडल 12 का रंगारंग कार्यक्रम चल रहा है. स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर इस पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो का फिनाले चल रहा है. सभी की उत्सुकता ये जानने में है कि कौन इस बार के सीजन का विनर होगा. शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इस मौके पर कई सारे गेस्ट्स भी शो का हिस्सा बन रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर बॉलीवुड लिरिस्ट मनोज मुंतसिर ने राष्ट्रपिता गांधी जी से जुड़ा एक बहुत ही रोचक किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों गांधीजी ने जीवनभर सिर्फ एक कपड़ा ही पहना.
मनोज मुंतशिर ने शेयर किया किस्सा
मनोज मुंतशिर ने बताया कि ' ये किस्सा उस समय का है जब गांधी जी ने जब देश में आजादी की लड़ाई की शुरुआत की. एक दफा वे नदी किनारे बैठे थे. उस नदी के अंदर एक महिला स्नान कर रही थी. नदी के ऊपर एक पुल था जिसपर से कुछ ही देर में एक ट्रेन गुजरने वाली थी. उस महिला ने अपनी साड़ी को बाहर ही रखा हुआ था. ट्रेन की वजह से वो पानी के अंदर से बाहर नहीं निकल रही थी कि ना जाने कब ट्रेन आ जाए.
वो घटना जिसका गांधी जी पर पड़ा असर
गांधी जी ने जब ये देखा तो वे माजरा समझ गए. उन्हें आभास हो गया कि इस औरत के पास कोई और कपड़ा या साड़ी नहीं है. जिस वजह से वो पानी के बाहर नहीं आ पा रही है. गांधी जी ने उसी वक्त अपनी शॉल को पानी में बहाई जो उस औरत के पास पहुंच गई. उस औरत ने शॉल को पहना और वो पानी से बाहर आई. इस पूरी घटना के बाद गांधी जी ने ये फैसला किया कि जब तक देश में लोगों के पास पहनने के लिए कपड़े नहीं होंगे तब तक वे सिर्फ बदन पर एक कपड़ा ही पहनेंगे. इस किस्से के बाद से गांधी जी ने हमेशा एक धोती ही पहनी.
Indian Idol 12: अरुणिता कांजीलाल को विजेता बनते देखना चाहती हैं अलका याग्निक, कही यह बात
ये 6 कंटेस्टेंट ट्रॉफी के दावेदार
शो इंडियन आइडल 12 की बात करें तो इस बार शो में पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीवाल, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश, शनमुखाप्रिया और निहाल तौरू जैसे कंटेस्टेंट टॉप 6 में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. अब देखने वाली बात ये है कि शो में कौन इस बार ट्रॉफी जीतेगा. जल्द ही इस बात की घोषणा कर दी जाएगी.
aajtak.in