Indian Idol 12: कंटेस्टेंट ने आशा ताई से मांगा खास तोहफा, कहा 'मंदिर में रखूंगी'

आशा भोसले सिंगिंग इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं और उनकी उपस्थिति बहुत मायने रखती है. कंटेस्टेंट्स ने आशा भोसले के सामने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी. आशा भी सबकी तारीफ करती नजर आईं. मगर एक कंटेस्टेंट को तो आशा ताई ने खास आशीर्वाद दिया.

Advertisement
सिंगर आशा भोसले संग कंटेस्टेंट सयाली सिंगर आशा भोसले संग कंटेस्टेंट सयाली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • इंडियन आइडल में आशा का फैन को स्पेशल आशिर्वाद
  • आदित्य नारायण संग आशा ने गाया रंगीला रे
  • इंडियन आइडल 12 का ये हफ्ता आशा जी के नाम

टीवी शो इंडियन आइडल 12 इस बार तमाम कंट्रोवर्सीज की वजह से सुर्खियों में रहा. शो में कंटेस्टेंट से लेकर जजेस तक को ट्रोल का सामना करना पड़ा. शो में हाल ही में मशहूर सिंगर आशा भोसले ने शिरकत की. उनके आने से शो की रौनक ही बदल गई. ये हफ्ता आशा भोसले को ट्रिब्यूट के तौर पर रखा गया है और कंटेस्टेट्स उन्हीं के गानों पर परफॉर्म करते नजर आएंगे. आशा भोसले सिंगिंग इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं और उनकी उपस्थिति बहुत मायने रखती है. कंटेस्टेंट्स ने आशा भोसले के सामने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी. आशा भी सबकी तारीफ करती नजर आईं. मगर एक कंटेस्टेंट को तो आशा ताई ने खास आशीर्वाद दिया. 

Advertisement

आशा से कंटेस्टेंट ने की रिक्वेस्ट

दरअसल शो का एक नया प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर सोनी टीवी द्वारा जारी किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे शो की कंटेस्टेंट सायली कांबले ने आशा भोसले का पॉपुलर सॉन्ग रात अकेली है गाया. आशा भोसले भी कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से प्रभावित नजर आईं. इसके बाद शो की जज सोनू कक्कड़ ने सायली से पूछा कि आशा जी उनके सामने बैठी हैं. वे उनसे गिफ्ट में क्या मांगना चाहेंगी. इस पर सिंगर ने आशा जी के प्रति अपना आदर व्यक्त करते हुए उनकी हथेली का प्रिंट मांगा ताकि वे उसे अपने मंदिर में लगा सकें और उन्हें आशा जी का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहे. 

आशा ने दिया कंटेस्टेंट को खास आशिर्वाद

आशा भोसले ने भी सायली कांबले का दिल रखा और अपने हाथ का प्रिंट एक ब्लैंक पेपर पर उन्हें दे दिया. सभी लोग इस क्षण को अपनी आंखों में कैद कर भावुक नजर आए. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था कि- अपने बेहतरीन आवाज से सुरों के संग दोस्ती करने वाली #IdolSayli को आशा जी से मिला एक अनोखा आशीर्वाद.  

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का हिंदी गाना 'मेरी वफा' रिलीज के साथ ही वायरल

आदित्य नारायण ने आशा ताई संग गाया गाना

बता दें कि शो के होस्ट आदित्य नारायण ने भी आशा भोसले के साथ सुपरहिट सॉन्ग रंगीला रे गाया और उनके जीवन से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया. शो के ग्रैंड फिनाले को लेकर भी ढेर सारी बातें सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त 2021 के दिन रखा जा सकता है. हालांकि शो की तरफ से अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा जारी नहीं की गई है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement