आसिम रियाज संग अपने रिलेशनशिप पर बोलीं हिमांशी खुराना- शादी का इंतजार कर सकते हैं

पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से हिमांशी खुराना और आसिम रियाज साथ हैं. दोनों की लव स्टोरी आज भी सुर्खियों में है. हाल ही में हिमांशी ने आसिम रियाज संग अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस का कहना है कि शादी का अभी दोनों ही इंतजार कर सकते हैं. इस समय दोनों ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं.

Advertisement
हिमांशी खुराना हिमांशी खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST
  • हिमांशी खुराना ने आसिम संग शादी पर की बात
  • बोलीं- अभी इंतजार किया जा सकता है

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से हिमांशी खुराना और आसिम रियाज साथ हैं. दोनों की लव स्टोरी आज भी सुर्खियों में है. हाल ही में हिमांशी ने आसिम रियाज संग अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस का कहना है कि शादी का अभी दोनों ही इंतजार कर सकते हैं. इस समय दोनों ही अपने प्रोफेशनल लाइफ पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. 

Advertisement

हिमांशी ने कही यह बात
हिमांशी खुराना कहती हैं कि रियलिटी शो के बाद हम दोनों ही काफी आगे बढ़े हैं. पर्सनली और प्रोफेशनली भी. आसिम के कई शानदार म्यूजिक वीडियोज रिलीज हुए हैं जो दर्शकों की पसंदीदा लिस्ट में शामिल हैं. ऑडियन्स का भी बहुत प्यार मिला है. मुझे आसिम पर काफी गर्व है. वह काफी एक्टिव हैं और हमेशा कुछ नया करने की फिराक में रहते हैं. मुझे उनमें यही चीज बहुत पसंद है. 

हिमांशी आगे कहती हैं कि हमारी प्रोफेशनल लाइफ इस समय प्रायॉरिटी पर है. शादी का इंतजार किया जा सकता है. मैं अभी नई चीजों के लेकर एक्स्प्लोर करने की कोशिश कर रही हूं. वहीं, आसिम रियाज का करियर अभी शुरू ही हुआ है. कई बार लव लाइफ को लेकर जब मैं ट्रोल्स के निशाने पर आती हूं तो मुझे अजीब लगता है. लोगों को समझा होगा कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एक बहुत ही थिन लाइन होती है. 

Advertisement

हिमांशी खुराना से फैन ने पूछा शादी पर सवाल, एक्ट्रेस ने कर दी बोलती बंद

इसके अलावा हिमांशी ने कहा कि मैं ओटीटी प्रोजेक्ट्स करना तो चाहती हूं, लेकिन मैं इंटीमेट सीन्स करने को लेकर कम्फर्टेबल महसूस नहीं करती हूं. इसके चलते मैंने कई ऑफर्स ठुकरा दिए हैं. ओटीटी पर तो बोल्ड और इंटीमेट सीन्स को देना जरूरी सा हो गया है, लेकिन मैं यह नहीं कर सकती. कोई भी मुझे यह सीन्स करने के लिए फोर्स नहीं कर सकता है, क्योंकि यह मेरी खुद की च्वॉइस है. मैं ऐसे काम का हिस्सा नहीं बनना चाहती.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement