डिलीवरी से सात दिन पहले इस एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, बयां किया दर्द

'बिग बॉस' पूर्व कंटेस्टेंट हरी तेजा ने हाल ही में बेबी गर्ल को जन्म दिया है. पति दीपक संग हरी तेजा ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि बेटी के जन्म से ठीक एक हफ्ता पहले उनके साथ एक घटना हुई.

Advertisement
हरी तेजा हरी तेजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:33 AM IST

तेलुगू एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' पूर्व कंटेस्टेंट हरी तेजा ने हाल ही में बेबी गर्ल को जन्म दिया है. पति दीपक संग हरी तेजा ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि बेटी के जन्म से ठीक एक हफ्ता पहले उनके साथ एक घटना हुई. वीडियो में एक्ट्रेस बताती नजर आ रही हैं कि आखिर क्यों उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया और फैन्स की विशेज का जवाब नहीं दिया? वीडियो में एक्ट्रेस हरी तेजा रोती हुईं नजर आ रही हैं. 

Advertisement

वीडियो हुआ वायरल
एक्ट्रेस का यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हरी तेजा वीडियो में रोती भी नजर आ रही हैं. वह बता रही हैं कि घर में मौजूद सभी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. बेटी को जन्म देने के ठीक एक हफ्ता पहले पूरा परिवार मुश्किल घड़ी में आ खड़ा हुआ था. बेटी को जन्म देने के साथ ही उन्हें दूर रखना था, जिसके बारे में सोचकर वह काफी परेशान हो रही थीं. वह इस स्थिति में नहीं थीं कि फैन्स द्वारा दी गई बधाई का वह जवाब दे सकें. 

इस वीडियो के जरिए हरी तेजा फैन्स का शुक्रिया अदा भी करती नजर आ रही हैं. हरी तेजा को समझ नहीं आ रहा था कि वह आखिर क्या करें, बेटी से कैसे मिलें. एक्ट्रेस के लिए बेटी से दूर रहना मुश्किल हो रहा था, ऐसे में डॉक्टर्स और दोस्तों की मदद से वह इससे बाहर आ सकीं. 

Advertisement

बिग बॉस फेम सौरभ पटेल के पिता का कोरोना से निधन, कहा- पैसा सोर्स कुछ काम नहीं आया

तेलुगू बिग बॉस में आईं नजर
बता दें कि हरी तेजा ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू टीवी शोज से की थी. इसके बाद यह कई फिल्मों का हिस्सा रहीं. हरी तेजी तेलुगू 'बिग बॉस' पहले सीजन की 16 कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. आखिर में हरी तेजा दूसरी रनरअप बनकर बाहर आई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement