बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट से खास है गोविंदा की बेटी का रिश्ता, चाहती है वो बने विनर

गोविंदा की बेटी के मुताबिक ये कंटेस्टेंट जीतने वाला बिग बॉस सीजन 13 का खिताब.

Advertisement
गोविंदा और टीना आहूजा गोविंदा और टीना आहूजा

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

बिग बॉस 13 में इस समय सभी कंटस्टेंट अच्छा गेम दिखा रहे हैं. घर के सभी सदस्यों को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है. लेकिन एक कंटेस्टेंट ऐसी भी है जो बिग बॉस हाउस में टिकी तो पहले हफ्ते से ही है, लेकिन उसे घरवालों का नहीं मिलता है ज्यादा समर्थन. हम बात कर रहे हैं आरती सिंह की जिन्होंने इस सीजन में बिल्कुल अलग ही गेम दिखाया है.

Advertisement

आरती सिंह ऐसा दावा करती हैं कि वो अकेली खेल रही हैं, वो किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनके इस गेम प्लान के ही चलते घर का कोई भी सदस्य उनका ज्यादा समर्थन करता नहीं दिखाई दे रहा. अब घर में जरूर आरती सिंह को अकेलेपन से जूझना पड़ रहा है लेकिन घर के  बाहर उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है. इसी कड़ी में अब नाम जुड़ गया है गोविंदा की बेटी टीना आहूजा का.

आरती बने विजेता, टीना की ख्वाहिश

टीना ने ये इच्छा जताई है कि बिग बॉस सीजन 13 आरती सिंह को जीतना चाहिए. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान टीना आहूजा ने आरती सिहं के गेम प्लान के बारे में बताया. उनके मुताबिक आरती फ्रेंडली के साथ-साथ जिद्दी स्वभाव की भी हैं. टीना की माने, इसी के चलते आरती बिग बॉस हाउस में इतने लंबे समय से टिकी हुई हैं.

Advertisement

बता दें, आरती सिंह सुपरस्टार गोविंदा की भांजी है, ऐसे में टीना आहूजा का आरती का समर्थन करना तो लाजिमी हो जाता है. वैसे सिर्फ टीना ही नहीं बल्कि आरती सिहं को तो कृष्णा अभिषेक का भी भरपूर सपोर्ट मिलता है. पिछले महीने ही कृष्णा ने आरती को सलाह दी थी कि उन्हे बिग बॉस के घर में बेवकूफ लोगों की बातों का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.

अब भाई कृष्णा की ये सलाह आरती सिंह की कितनी मदद करती है ये तो समय ही बताएगा. अभी तो बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं.ऐसे में ट्रॉफी कौन जीतेगा, ये अभी बताना काफी मुश्किल है .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement