फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रही बड़ी खबरें.
कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा पर किया कमेंट, नवाज से बोले- मामा मेरे साथ काम ही नहीं करता
द कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी अपनी फिल्म मोतीचूर चकनाचूर का प्रमोशन करने पहुंचे. यहां दोनों ने शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ खूब मस्ती की. एपिसोड का सबसे खास पार्ट कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी रहा.
चर्चा में अनुष्का-विराट का रोमांटिक भूटान वेकेशन, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी भूटान ट्रिप को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाल कर अक्सर किसी ना किसी ट्रिप पर जाते रहते हैं. दोनों फिलहाल भूटान के खूबसूरत नजारों का आनंद उठा रहे हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं.
रेलवे स्टेशन पर पेंट करती दिखीं अंबानी परिवार की बहू, तस्वीर वायरल
आकाश अंबानी की वाइफ श्लोका मेहता अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. अपने ड्रेसिंग सेंस के साथ ही साथ वे अपनी कई तस्वीरों के चलते भी चर्चा में रहती हैं. श्लोका मेहता की तकरीबन 3 साल पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. खास बात है कि इन तस्वीरों में श्लोका मुंबई के रेलवे स्टेशन की दीवारों पर पेंट करती दिखाई दे रही हैं.
हॉरर फिल्मों से हिट हुए रामसे ब्रदर्स की बायोपिक बनाएंगे अजय देवगन
अजय देवगन अपनी फिल्मों के साथ ही साथ बतौर प्रोड्यूसर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रोड्यूसर के तौर पर अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. वे इस फिल्म को प्रीति सिन्हा के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. उन्होंने इस फिल्म के राइट्स भी हासिल किए हैं. इस फिल्म का नाम रामसे बायोपिक होगा. इसे रितेश शाह ने लिखा है.
लहंगा-चुनरी में वायरल सारा के बचपन की तस्वीर, लिखा- शॉट के लिए तैयार
सारा अली खान स्टार किड्स में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सेलिब्रिटी हैं. उनकी एक्टिंग स्किल को फैंस खूब पसंद करते हैं. साथ ही उनके अंदाज के भी दीवाने हैं. सारा ने हाल ही में अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद क्यूट लग रही हैं.
aajtak.in