सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान को लेकर काफी बवाल मच गया है. शो के साथ जुड़ी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने मेकर्स पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. उन्होंने सुनील ग्रोवर से लेकर शो की शूटिंग तक, कई मुद्दों पर आपत्ति जताई है. शिल्पा ने सोशल मीडिया के जरिए ये भी बताया है कि उन्होंने ये शो छोड़ दिया है.
शिल्पा के आरोप पर मेकर्स का रिएक्शन
अब पहली बार शो के मेकर्स ने आगे आकर सफाई दी है. शो के प्रड्यूसर प्रीति और नीति ने शिल्पा के सभी आरोपों पर जवाब दिया है. उन्होंने दावा किया है कि कोरोना काल में शूटिंग के दौरान हर सरकारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. उन्होंने माना है कि ऐन वक्त पर शो के कांसेप्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं और इस बात से कुछ आर्टिस्ट खफा हैं. वे कहते हैं- हमरा शिल्पा संग अच्छा रिश्ता है. वे काफी टैलेंटेड हैं. हम उनकी चिंता समझते हैं. उन्होंने हमारे साथ पांच दिन की शूटिंग की है और तीन दिन तक कोई दिक्कत नहीं रही. बाद में हमे बताया गया कि एक्ट्रेस की तबीयत थोड़ी ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें ब्रेक दिया गया था.
शो में वापसी करेंगी शिल्पा?
मेकर्स जरूर ये कह रहे हैं वे शिल्पा की चिंताओं को समझते हैं, लेकिन एक्ट्रेस को ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है. वो तो लगातार कह रही हैं कि शो में सिर्फ और सिर्फ सुनील ग्रोवर को स्पेस दी जा रही है. बाकी किसी भी कलाकार को कोई मौका नहीं मिल रहा है. एक्ट्रेस ने अपने कॉस्टयूम को लेकर भी कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बताया है कि उन्हें हमेशा खराब फिटिंग के कपड़े दिए गए हैं.
शिल्पा के आरोपों पर तो मेकर्स की तरफ से कुछ नहीं बोला गया है, लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि वे शिल्पा को वापस शो पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि हर तरह विवाद बातचीत के जरिए खत्म कर लिया जाए. अब शिल्पा मेकर्स संग बातचीत करती हैं या नहीं, वो अपने आप में बड़ा सवाल है.
aajtak.in