'फोर मोर शॉट्स' एमी अवॉर्ड' के लि‍ए नॉमिनेट, कीर्ति कुल्हारी ने दि‍या ये रिएक्शन

फोर मोर शॉट्स प्लीज का दूसरा सीजन इस साल लॉकडाउन के समय अप्रैल में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. सीरीज को इंटरनेशनल 'एमी अवॉर्ड' में बेस्ट कॉमेडी सीरीज कैटेगरी के ल‍िए नॉमिनेट किया गया है. 

Advertisement
फोर मोर शॉट्स प्लीज फोर मोर शॉट्स प्लीज

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली,
  • 28 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

अमेजन प्राइम पर रिलीज वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स' ने चार शहरी लड़क‍ियों की दमदार कहानी पेश की थी. इंटरनेशनल लेवल पर सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इससे भी बड़ी खुशखबरी ये है कि फोर मोर शॉट्स प्लीज को इंटरनेशनल 'एमी अवॉर्ड' में बेस्ट कॉमेडी सीरीज कैटेगरी के ल‍िए नॉमिनेट किया गया है. इस सफलता पर सीरीज में अंजना मेनन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने अपना र‍िएक्शन द‍िया है.  

Advertisement

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कीर्ति ने इस नॉमिनेशन पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा- 'यह एक अंतरराष्ट्रीय पहचान है और भारत की चीज को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है जो कि इंटरनेशन लेवल पर दूसरे प्रतिभागियों के साथ प्रतियोगिता में है. यह मेरे लिए बहुत शानदार है'. उन्होंने आगे कहा- 'मैं इसे पर्सनली नहीं ले रही और ना ही ओवर एक्साइटेड होना चाहती हूं. मुझे पता है कि जब सही समय होगा तो ये मेरे पास आएगा और ये चला भी जाएगा या फिर ये कभी हो भी सकता है या नहीं भी. मैं इसे फेस वैल्यू की तरह लेती हूं, उस पल को एंजॉय करो, वह जो खुशी लेकर आया है उसे जीओ और जाने दो. मैं आगे भी अपना काम करती रहूंगी जैसा कि मैं करती आई हूं ना कि इस उम्मीद पर कि मुझे क्या मिलने वाला है, असलियत में अभ‍िनय की खुशी के लिए'. 

Advertisement

सीरीज की सफलता पर एमी नॉमिनेशन जैसे सोने पे सुहागा: कीर्त‍ि

उन्होंने सीरीज में अपनी को-स्टार्स को मिस करते हुए कहा कि हम इस पल का जश्न एक साथ नहीं मना पाए लेक‍िन मन ही मन में हमने इसे एक साथ सेलिब्रेट किया है. फोर मोर शॉट्स प्लीज की सफलता के बारे में कीर्ति ने कहा- 'फोर मोर शॉट्स प्लीज हमेशा मुझे ये एहसास देती थी कि ये इंस्पायर करने के लिए है, इसकी अलग पहचान होगी और लोगों के मन में बहुत बदलाव लाएगी, मेरे लिए भी. सीरीज की सफलता पर एमी नॉमिनेशन सोने पे सुहागा है'. 

बात करें फोर मोर शॉट्स प्लीज सीरीज की, तो इसके दो सीजन हैं. पहला सीजन पिछले साल जनवरी में आया था. इसका दूसरा सीजन इस साल लॉकडाउन के समय अप्रैल में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. सीजन 2 में कीर्ति कुल्हारी के अलावा सयानी गुप्ता, बानी जे और मानवी गागरू मुख्य भूमिका में थीं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement