परफ्यूम स्टोर में काम करता था ये टीवी स्टार, दो महीने की सैलरी से की थी 14 हजार के नुकसान की भरपाई

फैजल शेख ने पॉडकास्ट में उस समय को लेकर बात की जब वो एक परफ्यूम की दुकान में काम किया करते थे और उनसे गलती से परफ्यूम की बोतल टूट गई थी, जिनकी कीमत 14 हजार रुपये थी. उन्होंने बताया कि इस नुकसान की भरपाई उन्हें अपनी दो महीने की सैलरी से करनी पड़ी थी.

Advertisement
फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

टीवी और सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू उर्फ फैजल शेख इन दिनों चर्चा में हैं. फैजल ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी की कहानी बताई है. उन्होंने गरीबी के दिन देखने से फेमस होने तक का सफर याद किया. ऐसे में फैजल ने उस समय को लेकर बात की जब वो एक परफ्यूम की दुकान में काम किया करते थे और उनसे गलती से परफ्यूम की बोतल टूट गई थी, जिनकी कीमत 14 हजार रुपये थी.

Advertisement

जब फैजल से हुई बड़ी गलती

फैजल शेख बताते हैं कि वो एक दुकान पर 32 लड़कियों के साथ काम किया करते थे. इन सभी में वह इकलौते लड़के थे. उन्होंने परफ्यूम के किस्से को लेकर कहा, 'शाम का समय था और एक खूबसूरत ग्राहक आई. मैंने उसका हाथ पकड़ा और उसपर परफ्यूम छिड़का, फिर उसका हाथ हिलाया ताकि उसे महक लगे. ये इसी तरह किया जाता है. मैंने उसे देखा और इतना नर्वस हो गया कि बोतल ही मेरे हाथ से छूट गई. उसकी कीमत 14000 रुपये थी.'

दो महीने की सैलरी से की भरपाई

उन्होंने आगे बताया, 'मेरा दूसरा या तीसरा दिन होगा वो काम पर. सारी लड़कियों को मेरे किए का पता चल गया था कि मैंने इतनी महंगी बोतल फोड़ दी है. मैं अगले दिन दुकान पर गया और मैंने अपनी गलती मानी. उन्होंने कहा कि वो मेरी दो महीने की सैलरी से नुकसान का पैसा काटेंगे. इसके बाद मैंने दो महीने वहां काम किया और फिर नौकरी छोड़ दी. अब मेरे पास अपना खुद का ब्रांड है. मैंने अपने जन्मदिन पर इसे लॉन्च किया था और इसमें मुझे एक करोड़ का प्री-ऑर्डर मिला है.'

Advertisement

फैजल शेख गरीब बैकग्राउंड से आए हैं. उनकी पहली इनकम 50 रुपये थी. वो मुंबई की गलियों में कपड़े बेचा करते थे. फैजल को सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो से फेम मिला था. वो डांस और मिमिक्री करते हुए वीडियो बनाते थे. इसके बाद उन्हें झलक दिखला जा 10 और खतरों के खिलाड़ी 12 में भी देखा गया. आज फैजल अपनी बड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement