कुछ समय पहले ही टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सगाई की थी. करिश्मा तन्ना की इंगेजमेंट दुबई में हुई थी. एक्ट्रेस ने सात संमदर पार बेहद प्राइवेट तरीके से सगाई की थी, जिसमें सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली शामिल थी. सगाई के बाद अब जल्द ही करिश्मा तन्ना सात फेरे भी लेने वाली हैं. ये वेडिंग हिंट हमें टीवी सीरियल क्वीन एकता कपूर के लेटेस्ट पोस्ट से मिली है.
एकता कपूर ने पोस्ट किया वीडियो
एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर हाउस पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनके साथ करिश्मा तन्ना और उनके होने वाले पति वरुण बंगेरा भी हैं. वीडियो में हंसी खुशी और जश्न का माहौल है, जिसे देख एकदम वेडिंग वाइब्स आ रही हैं. वीडियो में कौन क्या कह रहा है, ये तो सुनाई नहीं दे रहा है. पर इतना जरुर दिख रहा है कि एकता वरुण और करिश्मा को उनकी नई जिंदगी की बधाई दे रही हैं. जिसका जवाब देते हुए करिश्मा भी उन्हें शुक्रिया कह रही हैं.
'नागिन' फेम Mouni Roy करने जा रही हैं शादी! बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग जनवरी में लेंगी सात फेरे
हरलीन सेठी भी हैं
पार्टी वीडियो में हरलीन सेठी भी नजर आ रही हैं. वीडियो देख कर लग रहा है कि करिश्मा शादी करने में ज्यादा वक्त नहीं लगायेंगी. सारे दोस्त मिल कर करिश्मा की आने वाली लाइफ का जश्न मना रहे हैं. वीडियो के साथ एकता ने कैप्शन में लिखा है, 'बधाई वरुण और करिश्मा. दोनों एक साथ शानदार लाइफ बितायें.' एकता कपूर और करिश्मा स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं, जिसे वीडियो में साफ देखा सकता है.
वरुण बंगेरा से पहले करिश्मा तन्ना की सगाई उपेन पटेल से हुई थी. दोनों की मुलाकात बिग बॉस के सेट पर हुई थी. वहीं एक-दूसरे से प्यार हुआ. बाहर आकर दोनों की सगाई हुई, जो बाद में टूट भी गई. इसके बाद करिश्मा कॉमन दोस्त के जरिये वरुण से मिलीं और अब शादी करने जा रही हैं. दोनोंं अकसर ही सोशल मीडिया पर कोजी फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.
aajtak.in