Exclusive: 'शादी की बात पर बॉयफ्रेंड ने बहुत मारा', लिव इन रिलेशनशिप पर कनिष्का सोनी का शॉकिंग खुलासा

कनिष्का सोनी कहती हैं, श्रद्धा की कहानी से मैं खुद को रिलेट कर पाती हूं. मुझे याद है उस एक्टर ने मुझे प्रपोज करते हुए शादी बात कही थी. जब मैं उसके साथ रिलेशनशिप में थी, तो मैंने उसके एंगर इश्यू, वॉयलेंट नेचर और ड्रिंकिंग हैबिट को सहा था.

Advertisement
कनिष्का सोनी कनिष्का सोनी

नेहा वर्मा

  • मुंबई ,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

पूरे देश में इन दिनों श्रद्धा और आफताब के केस की चर्चा है. साउथ फिल्म और 'दीया और बाती हम' शो फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने श्रद्धा वालकर की खबर से काफी दुखी हैं. उन्होंने रोते हुए वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो इस तरह की मानसिकता वाले इंसान की करतूतों से गुजर चुकी हैं. 

कनिष्का सोनी का बड़ा खुलासा

Advertisement

कनिष्का सोनी कहती हैं, 'श्रद्धा की कहानी से मैं खुद को रिलेट कर पाती हूं. मुझे याद है उस एक्टर ने मुझे प्रपोज करते हुए शादी की बात कही थी. जब मैं उसके साथ रिलेशनशिप में थी, तो मैंने उसके एंगर इश्यू, वॉयलेंट नेचर और ड्रिंकिंग हैबिट को सहा था. मुझे लगता था कि शादी के बाद शायद सुधार आ जाए. मैं ज्यादातर वक्त उसके घर पर ही बिताया करती थी. वो मुझसे लिव इन रिलेशनशिप पर रहने को कहा करता था. हालांकि, मैं जिस जगह से आती हूं, वहां मेरे यहां इसकी इजाजत नहीं है और मैं खुद कभी लिव इन रिलेशनशिप के फेवर में नहीं रही हूं.' 

आगे एक्ट्रेस बताती हैं, 'मैं ज्यादातर वक्त उसके घर पर रहती थी, क्योंकि आस थी कि हम शादी करेंगे. एक दिन जब मैंने उससे पूछा कि हम शादी कब कर रहे हैं. मैं उसके साथ इसलिए ही रह रही थी, क्योंकि उसने कहा था कि जल्द ही शादी करेंगे. मैंने उसके साथ कई सपने देखे थें. मेरे सवाल पर ही उसे गुस्सा आ गया और उस रात उसने मुझे बहुत मारा था. उस वक्त मेरे अंदर यह डर बैठ गया था कि वो मुझे कभी भी मार सकता है. मैं उसी रात उसके घर से अपना कुछ सामान लेकर भाग निकली थी. प्यार में मैंने लड़कों का केवल यही वॉयलेंट रूप देखा है.'

Advertisement

कनिष्का ने लड़कियों दी ये सलाह 

कनिष्का आगे कहती हैं, 'मुझे नहीं लगता कि हमारे देश में लड़कियां लिव इन रिलेशनशिप पर इसलिए जाती हैं, क्योंकि उन्हें उस इंसान के साथ जिंदगी बितानी होती है. वो टाइम पास के लिए लिव इन जैसा बड़ा डिसीजन नहीं लेंगी. हमारे देश में जो माहौल है, वहां केवल इस केस को लेकर अपना मतलब निकाला जा रहा है. मैं लड़कियों को लिव इन पर यही राय देना चाहूंगी कि भले माहौल बदल गया हो, लेकिन आप जबतक इंसान को पूरी तरह जान न लों, ये डिसीजन नहीं लें.'

एक्ट्रेस का कहना है कि ऐसी भयावह मानसिकता वाले इंसान से शादी कर रहने से तो बेहतर है कि लड़कियां अकेले रहकर अपनी जिंदगी संवारें. मुझे दूसरी बात यह कहनी है कि हमारी इंडस्ट्री के स्टार्स इस केस पर कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं. बहुत ही शॉकिंग बात है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement