'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में अपने संगीत लुक को दिशा परमार ने कैसे दिया पर्सनल टच?

दिशा कहती हैं, “ मुझे याद है कि एक इवेंट में मैंने साड़ी के नीचे स्नीकर्स पहने हुए थे और एक सीन के लिए प्रिया ने भी ऐसा किया हुआ है. प्रिया ने अपने लहंगे के नीचे सफेद स्नीकर्स पहने हैं.

Advertisement
दिशा परमार दिशा परमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • बड़े अच्छे लगते हैं 2 में प्रिया के रोल में दिशा परमार
  • कुछ महीने पहले दिशा ने की राहुल वैद्य से शादी
  • शो को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स

सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में दिशा परमार, प्रिया के किरदार में नजर आ रही हैं. उनके अपोजिट नकुल मेहता, राम का किरदार निभा रहे हैं. अब शो में दोनों की शादी होने वाली है, जिसमें दिशा ने संगीत के लिए जो लुक रखा है उसकी स्टाइलिंग को एक्ट्रेस ने पर्सनल टच भी दिया है.

Advertisement

दिशा ने कैसे दिया अपने रील संगीत लुक को पर्सनल टच?

संगीत में जो लहंगा दिशा ने पहना है उसकी एक झलक सामने आई है. सिपंल लेकिन एलिगेंट  ब्लू हंगे में ‘ प्रिया सूद’ बेहद खुबसूरत नजर आ रही हैं. इस बारे में बात करते हुए दिशा परमार कहती हैं कि इस स्टाइलिंग का पर्सनल टच यह रहा कि मेरी हाल ही में दो महीने पहले शादी हुई है और अब प्रिया की शादी हो रही है. इसलिए जो मैंने अपने संगीत में आउटफिट पहना था वो भी गहरे नीले रंग का ही था. मैं शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में भी अपना संगीत लुक ऐसा ही चाहती थी.

दिशा कहती हैं, “ मुझे याद है कि एक इवेंट में मैंने साड़ी के नीचे स्नीकर्स पहने हुए थे और एक सीन के लिए प्रिया ने भी ऐसा किया हुआ है. प्रिया ने अपने लहंगे के नीचे सफेद स्नीकर्स पहने हैं.

Advertisement

Kapil Sharma के वैनिटी वैन केस में कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया का बेटा गिरफ्तार
 

 

एकता कपूर का शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दिशा और नकुल के अलावा इस शो में टेलीविजन इंडस्ट्री के और भी बेहतरीन अभिनेताओं को भी अहम भूमिकाओं के लिए चुना गया है. जैसे अंजुम फकीह ,शुभवी चोकसी, अजय नागरथ, प्रणव मिश्रा, अमित सिंह ठाकुर और अमन माहेश्वरी.

गोविंदा-कृष्णा अभिषेक के बीच झगड़े पर बोलीं आरती सिंह, 'इसके परिणाम मैं भी भुगत रही'
 

दिशा ने राहुल वैद्य से की है शादी 

दिशा ने 17 जुलाई को बिग बॉस 14 के रनरअप रहे और सिंगर राहुल वैध से शादी कर ली. ये दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे. बिग बॉस में राहुल ने दिशा को प्रपोज किया था. राहुल इस वक्त खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement