राहुल के प्रपोजल से इंप्रेस आकांक्षा पुरी, इशारों में Ex बॉयफ्रेंड पारस पर कसा तंज?

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा शो में आने से पहले आकांक्षा पुरी संग रिलेशनशिप में थे. लेकिन शो में आकर पारस ने आकांक्षा के खिलाफ काफी सारी बातें कही थीं. जिसका अंजाम ये हुआ था कि पारस के शो में रहते हुए ही आकांक्षा ने उनसे ब्रेकअप का ऐलान कर दिया था. 

Advertisement
आकांक्षा पुरी-पारस छाबड़ा आकांक्षा पुरी-पारस छाबड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

नेशनल टेलीविजन पर अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज कर राहुल वैद्य सुर्खियों में छाए हुए हैं. राहुल के रोमांटिक प्रपोजल की हर कोई तारीफ कर रहा है. एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी भी राहुल से इंप्रेस हैं. राहुल की तारीफ करते हुए आकांक्षा ने ट्वीट किया है. जिसे पढ़कर लगता है कि उन्होंने इसके जरिए बिना नाम लिए अपने एक्स बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा पर निशाना साधा है.

Advertisement

आकांक्षा का पारस छाबड़ा पर इशारों में हमला
आकांक्षा ने ट्वीट में लिखा- बिग बॉस में आखिरकार ये देखकर अच्छा लगा कि ये शो बाहरी रिलेशनशिप को इज्जत देने और उसे अगले लेवल पर ले जाने का प्लेटफॉर्म भी बन सकता है. राहुल वैद्य तुमसे काफी इंप्रेस हूं. मेरा नजरिया बदलने के लिए शुक्रिया. दिशा परमार प्लीज हां कह दो. भगवान तुम दोनों का भला करे. अब इस ट्वीट में आकांक्षा ने किसी का नाम तो नहीं लिया. लेकिन साफ नजर आता है कि आकांक्षा ने इशारों में पारस पर हमला किया है. 

सभी जानते हैं कि बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा शो में आने से पहले आकांक्षा पुरी संग रिलेशनशिप में थे. लेकिन शो में आकर पारस ने आकांक्षा के खिलाफ काफी सारी बातें कही थीं. उन्होंने आकांक्षा संग रिश्ते को जबरदस्ती का बताया था. आकांक्षा के लिए काफी कुछ भला बुरा कहा था. जिसका अंजाम ये हुआ था कि पारस के शो में रहते हुए ही आकांक्षा ने उनसे ब्रेकअप का ऐलान कर दिया था. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

अब दोनों के रास्ते अलग अलग हैं. पारस के माहिरा शर्मा संग रिलेशन में होने की खबरें हैं. पारस और आकांक्षा ने हाथ में एक-दूजे के नाम का टैटू भी बनवाया था. लेकिन ब्रेकअप के बाद दोनों ने ये टैटू हटवाकर उसकी जगह नया टैटू बनवा लिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement