फेम के लिए की चहल संग शादी-तलाक के बाद हुईं ट्रोल, बिग बॉस में धनश्री बताएंगी सच?

रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान का शो बिग बॉस 19 इस बार कई मायनों में अलग होने वाला है. रियलिटी शो में टेलीविजन के कई पॉपुलर चेहरे अपनी रियल पर्सनैलिटी दिखाएंगी. चर्चा है कि युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा को भी बिग बॉस 19 का ऑफर मिला है.

Advertisement
धनश्री वर्मा के बिग बॉस 19 में जाने की है चर्चा (PHOTO: Instagram @ dhanashree9 @yuzi_chahal23) धनश्री वर्मा के बिग बॉस 19 में जाने की है चर्चा (PHOTO: Instagram @ dhanashree9 @yuzi_chahal23)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

टेलीविजन के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 को लेकर बहुत सारी खबरें सामने आ रही हैं. शो को लेकर कई कंटेस्टेंट्स के नाम की भी चर्चा है. कहा जा रहा है कि इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा भी सलमान खान के शो का हिस्सा बनने जा रही हैं.

क्या बिग बॉस में नजर आएंगी धनश्री?
रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान का शो बिग बॉस 19 इस बार कई मायनों में अलग होने वाला है. रियलिटी शो में टेलीविजन के कई पॉपुलर चेहरे अपनी रियल पर्सनैलिटी दिखाएंगी. युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री को भी बिग बॉस 19 का ऑफर मिला है. अगर वो शो में आती हैं, तो उनकी जर्नी देखना दिलचस्प होने वाला है. 

Advertisement

धनश्री ने चहल से फेम के लिए की थी शादी?
धनश्री वर्मा पेशे से डांसर हैं. वो टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर डांसिंग वीडियो बनाकर सुर्खियों में आई थीं. लेकिन उन्हें असली पहचान चहल से शादी के बाद मिली. क्रिकेटर की वाइफ बनने के बाद उन्होंने रियलिटी शोज और म्यूजिक वीडियो में काम किया. धनश्री सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी नजर आई थीं, लेकिन विनर बनने से चूक गईं. 

तलाक के बाद क्यों हुई थीं ट्रोल?
चहल संग नाम जुड़ने से पहले धनश्री के बारे में बहुत कम लोग जानते थे. लेकिन चहल की वाइफ बनने के बाद आम लोगों के बीच पॉपुलर हो गईं. जब दोनों के तलाक की खबरें सामने आईं, तो लोगों ने धनश्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया. उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने चहल को धोखा दिया है. कई लोगों ने कहा कि धनश्री ने चहल से शादी से सिर्फ दौलत और शोहरत के लिए की थी. उन्हें गोल्ड डिगर भी कहा गया. हालांकि, चहल या धनश्री ने अब तक तलाक की वजह नहीं बताई है. 

Advertisement

बिग बॉस में सामने आएगा सच?
धनश्री की लाइफ को लेकर अब तक जितनी भी कहानियां बताई गई हैं, उन्होंने उस पर कुछ नहीं कहा है. लेकिन बिग बॉस एक ऐसा शो है, जहां सेलेब्स को अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते देखा जाता है. शो के जरिए फैन्स को उनकी अनकही स्टोरी सुनने को मिलती है. अगर धनश्री शो का हिस्सा बनती हैं, तो उम्मीद है कि वो ट्रोल करने वालों को जवाब देंगी. 

ये भी देखना होगा कि बिग बॉस के बाद उनका करियर कितना बदलता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement