एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी जब बिग बॉस 13 में गई थीं तो उन्हें बैक इंजरी हुई थी. सीजन 15 में जब देवोलीना फिर से बीबी हाउस में गईं तो उन्हें सीरियस हेल्थ इश्यू हो गया है. बिग बॉस 15 में टिकट टू फिनाले टास्क के लिए रश्मि देसाई और देवोलीना के बीच एक टास्क हुआ था. उसमें 19 घंटे पोल के सहारे खड़े होकर देवोलीना ने कीर्तिमान तो रचा, लेकिन खेल का ये जज्बा उनकी सेहत को खराब कर गया.
देवोलीना की तबीयत खराब, होगी सर्जरी
पोस्ट एविक्शन देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन में फैंस से बातचीत की. इस दौरान अपनी खराब तबीयत के बारे में बताते हुए देवोलीना रो पड़ीं. उन्होंने बताया कि टास्क के दौरान पोल से गिरने की वजह से उन्हें सीरियस चोट आई है. इसके लिए देवोलीना को ऑपरेशन कराना पड़ेगा. एक्ट्रेस ने कहा- 25 जनवरी को मैंने MRI कराया. मेरी हेल्थ काफी सीरियस है. 19 घंटे भारी पड़ गए. वो गिरना... इंजरी ज्यादा हो गई. मुझे गुरुवार को अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा. शुक्रवार को मेरा ऑपरेशन होगा.
देवोलीना ने मांगी फैंस की दुआएं
देवोलीना ने बताया कि उनकी nerve decompression सर्जरी होगी. उन्होंने रोते हुए कहा- मैं इससे लडूंगी लेकिन मुझे टेंशन भी है. मुझे आप लोगों की दुआओं की जरूरत है. अस्पताल में एडमिट होने से पहले मैं आप लोगों से बात करना चाहती थी. टाइम खराब चल रहा है लेकिन इसमें भी कुछ अच्छा ही होगा.
मालूम हो, सीजन 13 में देवोलीना को टास्क के दौरान ही बैक इंजरी हुई थी. बैक इंजरी की वजह से एक्ट्रेस को शो बीच में छोड़ना पड़ा था. इसके बाद वो सीजन 14 में एजाज खान की प्रॉक्सी बनकर आई थीं. सीजन 15 में बतौर कंटेस्टेंट देवोलीना को फिर से खेलने का मौका मिला. लेकिन इस बार भी वो फिनाले में नहीं पहुंच पाईं.
देवोलीना ने प्रतीक को बताया विनर
फैंस से बातचीत में देवोलीना ने अपने खास दोस्त प्रतीक सहजपाल के बारे में भी बातचीत की. देवोलीना ने कहा मेरे लिए प्रतीक ही विनर हैं. वो मेरे अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे. देवोलीना की खराब सेहत को देख लगता नहीं वो बीबी फिनाले में पार्टिसिपेट कर पाएंगी. हम तो यही दुआ करते हैं एक्ट्रेस जल्द से जल्द इंजरी से रिकवर होकर फिट एंड फाइन हो जाएं.
aajtak.in