Debina Bonnerjee baby girl: डिलीवरी के 7 महीने बाद दूसरी बार मां बनीं टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी, सोनू सूद ने दी बधाई

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देबीना बनर्जी दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. इसी साल देबीना बनर्जी ने बेटी लिएना को 3 अप्रैल को जन्म दिया था. बेटी के होने के एक महीने बाद ही इन्होंने पति गुरमीत चौधरी संग दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी थी.

Advertisement
देबीना बनर्जी देबीना बनर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी को बधाई हो. आखिर वह 7 महीने बाद दूसरी बार मां जो बन गई हैं. देबीना बनर्जी ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. गुरमीत चौधरी ने फैन्स को खुशखबरी देते हुए पोस्ट शेयर की. देबीना के माथे को चूमते हुए की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "बेबी गर्ल, तुम्हारा इस दुनिया में स्वागत है. हम दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. इस समय हम आप लोगों से सिर्फ प्राइवेसी की उम्मीद रखते हैं. हमारी बेबी गर्ल समय से पहले इस दुनिया में दस्तक दे चुकी है. आप सभी अपना प्यार और ब्लेसिंग्स बरसाते रहें."

Advertisement

गुरमीत ने शेयर की पोस्ट
गुरमीत चौधरी की इस पोस्ट से साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि उनकी नन्ही परी प्रिमैच्योर हुई हैं. कुछ दिनों पहले देबीना बनर्जी ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैन्स को बताया था कि वह बेबी के आने की खुशी में अस्पताल जाने के लिए अपना बैग पैक कर चुकी हैं. क्योंकि उन्हें सभी चीजें जल्दी करने की आदत है. हालांकि, फैन्स उनकी इस बात से समझ नहीं पाए थे कि बेबी प्रिमैच्योर होने वाली हैं. 

सेलेब्स दे रहे बधाई
गुरमीत चौधरी की पोस्ट सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रही है. इंडस्ट्री के सेलेब्स उन्हें दूसरी नन्ही परी के इस दुनिया में आने की बधाइयां दे रहे हैं. सबसे पहला कॉमेंट एक्टर सोनू सूद का आया. उन्होंने कपल को बधाई दी. इसके बाद कॉमेडियन भारती सिंह ने कॉमेंट किया. उन्होंने लिखा, "याहू, बधाई. बेबी गर्ल चाहिए मुझे भी." अपने इस कॉमेंट के जरिए कहीं न कहीं भारती सिंह ने भी दूसरे बेबी की इच्छा जाहिर कर दी है. 

Advertisement

अप्रैल में दिया था पहली बेटी को जन्म
देबीना बनर्जी ने 3 अप्रैल को बेबी लिएना को जन्म दिया था. उनके जन्म के एक महीने बाद ही उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी थी. इस दौरान केवल देबीना बनर्जी ही नहीं, बल्कि गुरमीत चोधरी भी जमकर ट्रोल हुए थे. लोगों का कहना था कि आखिर इतनी जल्दी क्या थी जो इस समय का कदम उठाया गया. अभी पहली बेबी की परवरिश पर उन्हें ध्यान देना चाहिए. 

गुरमीत-देबीना की लव स्टोरी
गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की मुलाकात 'रामायण' जैसे एतिहासिक सीरियल के दौरान हुई थी. दोनों ने कुछ समय एक-दूसरे को डेट किया, इसके बाद शादी कर ली. शादी के 10 साल बाद देबीना को मां बनने का सुख मिला. दरअसल, कई कॉम्प्लीकेशन्स के चलते देबीना बनर्जी कन्सीव नहीं कर पा रही थीं. इसके लिए उन्होंने काफी इलाज भी कराया. तब कहीं जाकर वह प्रेग्नेंट हुईं और बेटी लिएना का गुरमीत चौधरी संग इन्होंने इस दुनिया में स्वागत किया. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement