कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो 'चक्रवर्तिन अशोक सम्राट' के बंद होने की खबर है. लंबे अरसे से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे इस शो के फैन्स के यह एक बुरी खबर है.
इस शो की शुरुआत चाइल्ड एक्टर सिद्धार्थ निगम के साथ हुई जिनके किरदार ने इस शो को कामयाबी दिलाई. लेकिन सिद्धार्थ के शो से बाहर आते ही शो के दर्शकों में कटौती हो गई. कभी बेहद हिट माने जाने वाले इस शो की फैन्स में कटौती होने का मुख्य कारण शो का जेनरेशन लीप है. इस लीप के बाद युवा अशोक की भूमिका के किरदार में मोहित रैना दर्शकों का दिल जीतने में कहीं ना कहीं चूकते नजर आए और शो का टीआरपी ग्राफ भी गिरता गया.
शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शो की क्रिएटिव टीम इस शो को जल्द ऑफ एयर करने की सोच रही है. हर तरह का पैंतरा आजमाने के बाद भी शो की टीआरपी में कुछ खास इजाफा देखने को नहीं मिल रहा जिसके चलते चैनल ने 'चक्रवर्तिन अशोक सम्राट' शो को जल्द बंद करने का फैसला किया है. शो की कहानी के रैप अप में जुटी टीम ने शो को मिड अक्टूबर तक ऑफ एयर करने की कोशिश में है.
पूजा बजाज