रणवीर सिंह के साथ हो रही है इस बिग बॉस कंटेस्टेंट की तुलना, बता सकते हैं कौन हैं ये

क्या आप बता सकते हैं कौन है ये बिग बॉस के कंटेस्टेंट जिनकी तुलना रणवीर सिंह के साथ हो रही है?

Advertisement
आकाश ददलानी आकाश ददलानी

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

इस शख्स ने बिग बॉस 11 शो में कॉमनर के तौर पर एंट्री की थी. बिग बॉस के घर पर कंटेस्टेंट के नाक में दम कर देने वाले इस कंटस्टेंट ने शो को काफी मजेदार बना दिया था. शो के दौरान अपने रैप से लेकर अर्शी खान संग अपनी दोस्ती को लेकर भी ये कंटेस्टेंट खूब चर्चा में  रहा. शो पर अनाड़ी से खिलाड़ी बने इस शख्स के बारे में आप जान ही गए होंगे आखि‍र हम किसकी बात कर रहे हैं. आकाश ददलानी, जिन्हें सलमान अकसर टकलानी कहते हुए नजर आते थे.

Advertisement

Bigg Boss11: अर्शी ने पार की सारी हदें, आकाश की पैंट उतारती आईं नजर

सिर मुंडवाए हुए आकाश ने इस शो में एंट्री की थी और इस शो के होस्ट सलमान ने उनके सरनेम ददलानी को बदलकर टकलानी रख दिया था. इस शो में आखिरी हफ्तों में अचानक अनाड़ी से खि‍लाड़ी बने आकाश टॉप 5 फाइनलिस्ट बने. जल्द ही अपने नए गाने को लॉन्च करने जा रहे आकाश ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है.

जब Bigg Boss के विनर बने आकाश ददलानी, घर में घमासान

इस तस्वीर में आकाश को एक नजर में कोई नहीं पहचान सकता. ये तस्वीर उन दिनों की है जब आकाश टेनिस खेला करते थे. आकाश की इस स्कूल डेज तस्वीर पर उनके फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और उनके इस लुक की तारीफ भी कर रहे हैं. आकाश के फैन्स ने उनके इस लुक की तुलना एक्टर रणवीर सिंह के लुक से की है. फैन्स ने आकाश की इस फोटो को देखने के बाद उन्हें बाल लंबे करने की सलाह भी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement