बिग बॉस ओटीटी शुरू हो चुका है और शो के सभी कंटेस्टेंट्स अपना गेम खेलने में लग गए हैं. ये टीवी शो देश में काफी लोकप्रिय है और इस शो को लोग देखना पसंद भी करते हैं. इस बार शो में एक्टर करण नाथ ने भी शिरकत की है. शो में उनके गेम को फैंस तो पसंद कर ही रहे हैं साथ ही उनके गेम को बॉलीवुड से भी सपोर्ट मिलना शुरू हो चुका है. बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने करण नाथ को अपना सपोर्ट दिया है. इसके अलावा एक्टर शक्ति कपूर भी करण के सपोर्ट में नजर आए हैं.
माधुरी-शक्ति ने की तारीफ
करण नाथ बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और टीवी की दुनिया से भी जुड़े रहे हैं. अब वे बिग बॉस में अपने कूल नेचर और डिसेंट बिहेवियर के लिए पसंद किए जा रहे हैं. माधुरी दीक्षित ने उनके सपोर्ट में एक ट्वीट किया है. एक्ट्रेस ने लिखा- ''बिग बॉस ओटीटी डेब्यू के लिए #KaranNath आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.'' सिर्फ माधुरी दीक्षित ही नहीं बल्कि शक्ति कपूर ने भी करण को शुभकामनाएं दीं.
कई फिल्मों का रहे हैं हिस्सा
करण नाथ को उनकी फिल्म 'ये दिल आशिकाना' के लिए जाना जाता है. इस फिल्म से पहले और बाद में भी उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया है, लेकिन ये दिल आशिकाना ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था. करण, अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया में नजर आए थे. इसी फिल्म से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा वे ये दिल आशिकाना, पागलपन, Sssshhh..., LOC कारगिल और तेरा क्या होगा जॉनी जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. पिछली बार उन्हें गन्स ऑफ बनारस मूवी में गुड्डू का रोल प्ले करते देखा गया था.
सुपर डांसर चैप्टर 4 के सेट पर शिल्पा शेट्टी ने की कंजक पूजा
करण जौहर इस बार होस्ट
बिग बॉस ओटीटी की बात करें तो करण जौहर शो में होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. करण जौहर को इस रोल के लिए दर्शकों से मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. जहां कुछ लोगों को करण का एग्रेसिव ट्रॉन्सफॉर्मेशन पसंद आ रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि वे सलमान खान की कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं.
aajtak.in