बिग बॉस में नया हंगामा, अमाल मलिक ने तान्या पर किया 'वार', 70 दिन बाद टूटेगी दोस्ती?

बिग बॉस हाउस में हर गुजरते दिन के साथ कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते बदल रहे हैं. अब वीकेंड का वार में नया खुलासा होने के बाद तान्या और अमाल मलिक की दोस्ती में दरार पड़ती दिख रही है. वहीं, एकता कपूर ने घरवालों को ऐसा टास्क दे दिया, जिसमें सभी एक दूसरे को टारगेट करते दिखे.

Advertisement
अमाल मलिक और तान्या मित्तल की दोस्ती टूटी? (Photo: Screengrab) अमाल मलिक और तान्या मित्तल की दोस्ती टूटी? (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

Bigg Boss19: इस हफ्ते वीकेंड का वार कई घरवालों के लिए काफी मुश्किल भरा रहा. अशनूर कौर को बॉडीशेम करने पर सलमान ने तान्या मित्तल और नीलम गिरी को जमकर फटकार लगाईं. कुनिका सदानंद को ऐज शेम करने पर अभिषेक को भी सलमान खान से खरी-खोटी सुनने को मिली. अब एकता कपूर ने शो में आकर घरवालों को एक खास टास्क दिया, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे पर निशाना साधते दिखे. 

Advertisement

एकता कपू के आने से शो में मचेगा धमाल?

रविवार के एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है. शो में एकता कपूर अपने मोस्ट पॉपुलर अपकमिंग शो नागिन की लीड स्टार के चेहरे को रिवील करने पहुंचीं. इस दौरान एकता ने घरवालों को एक मजेदार टास्क भी दिया. इस टास्क में घरवालों को बताना था कि वो किस कंटेस्टेंट को घर का सपेरा मानते हैं. 

नीलम गिरीन ने गौरव खन्ना को बिग बॉस हाउस का सपेरा बताया. वहीं, फरहाना ने कहा कि उन्हें मालती चाहर सपेरा लगती हैं. तान्या ने अशनूर को सपेरा बताया. अशनूर को टारगेट करते हुए तान्या बोलीं- अभिषेक एक ही इंसान से बात कर सकता है. अगर किसी और से बात करे तो मैडम बीच में आ ही जाती हैं. 

 

अमाल-तान्या की टूटेगी दोस्ती?

वहीं, अमाल मलिक ने दोस्त तान्या को सपेरा बताया. अमाल बोले- भाई के कहने पर मेरे कान, नाक, आंख सब खुल चुके हैं. प्रोमो देखकर साफ जाहिर है कि वीकेंड का वार के बाद घर में एक नया पंगा होने वाला है, क्योंकि तान्या और अमाल के रिश्ते में अब दूरियां आती दिखाई दे रही हैं. जब से सलमान ने अमाल को बताया है कि तान्या, मालती के खिलाफ उनके कान भर रही थीं, तब से अमाल ने तान्या से दूरी बना ली है.

Advertisement

नेहा कक्कड़ करेंगी धमाका

वीकेंड का वार में बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ भी अपने नए गाने 'कोका कोला 2' को प्रमोट करने पहुंचे. नेहा और टोनी ने शो में खूब धमाल मचाया और घरवालों संग जमकर मस्ती भी की. 

कुल-मिलाकर रविवार का एपिसोड ड्रामा, एंटरटेनमेंट और फन से भरपूर होने वाला है. शो के प्रोमो वीडियो फैंस को पसंद आ रहे हैं. फैंस भी एपिसोड देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. साथ ही आज के एपिसोड में ये भी पता चल जाएगा कि इस बार 'नागिन' कौन सी हसीना बनी है?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement