स्वामी ओम ने बताया- सुपरहिट होने के लिए मेरे पास आई थी ढिंचैक पूजा

'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट स्वामी ओम अपनी अजीब हरकतों और अटपटे बयानों के कारण जाने जाते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ढिंचैक पूजा सुपरहिट होने के लिए मेरे पास आई थी.

Advertisement
स्वामी ओम, ढिंचैक पूजा स्वामी ओम, ढिंचैक पूजा

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट स्वामी ओम अपनी अजीब हरकतों और अटपटे बयानों के कारण जाने जाते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ढिंचैक पूजा का 'सेल्फी मैंने ले ली आज' गाना उन्होंने लिखा है.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक स्वामी ओम ने कहा है- ढिंचैक पूजा मेरे पास आई थी, उसे पता है मैं बहुत बड़ा तांत्रिक हूं. सुपरहिट होना चाहती थी वो इसलिए आई थी मेरे पास. उसका ये जो गाना है सेल्फी मैंने ले ली आज ये भी मैंने ही उसे लिख कर दिया है. मैं उसी मूड में था उस वक्त वो मेरे साथ सेल्फी ले रही थी तो मैंने उसे वही लिख कर दे दिया.

Advertisement

स्वामी ओम ने जस्टिस दीपक मिश्रा को CJI बनाने को किया था चैलेंज, SC ने लगाया 10 लाख का जुर्माना

स्वामी ओम ने यह भी कहा कि सपना चौधरी, ढिंचैक पूजा और शिवानी दुर्गा उनकी बेटियों जैसी हैं. आपको बता दें कि रविवार को ही ढिंचैक पूजा घर से एलिमिनेट हो गई हैं.

अगर स्वामी ओम की बात करें तो पिछले साल उन्हें घर का माहौल खराब करने के लिए बेघर कर दिया गया था. घर से बाहर आने के बाद उनकी कई बार सार्वजनिक जगहों पर पिटाई भी हो चुकी है. इसी साल जुलाई में दिल्ली के जंतर मंतर पर नेशनल पैंथर पार्टी अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी. यहां स्वामी ओम बिना बुलावे के ही अपने सहयोगी मुकेश जैन के साथ पहुंच गए.

Advertisement

स्वामी ओम की दिल्ली के जंतर मंतर पर हुई जमकर धुनाई

प्रदर्शन के दौरान कुछ महिलाओं ने स्वामी ओम को वहां देखकर विरोध करना शुरू कर दिया. खुद को घिरा देखकर स्वामी ओम ने भागने में गनीमत समझी. एक महिला ने स्वामी ओम को तमाचा भी जड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement