दिव्या अग्रवाल बोलीं- खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेकर वरुण ने की फाइनेंशियली हेल्प, अब मेरी बारी

दिव्या ने कहा- जाहिर सी बात है कि वो थोड़ा सा दुखी था और मुझे भी थोड़ा सा बुरा लग रहा था. आधा साल बीत गया, शुरुआत में वरुण खतरों के खिलाड़ी के लिए केपटाउन गया और अब मैं बिग बॉस में.

Advertisement
दिव्या और वरुण दिव्या और वरुण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • बिग बॉस में दिव्या अग्रवाल
  • लाइमलाइट बटोर रहीं दिव्या
  • वरुण संग रिलेशन में हैं दिव्या

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल शो बिग बॉस ओटीटी में दिख रही हैं. वो एक्टर वरुण सूद को डेट कर रही हैं. दोनों सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. दोनों की जोड़ी को भी फैंस काफी पसंद करते हैं. बिग बॉस के घर में जाने से पहले दिव्या ने कई इंटरव्यूज दिए और अपनी जर्नी, लव लाइफ के बारे में बात की.

बता दें कि वरुण सूद इन दिनों शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

वरुण सूद को लेकर दिव्या ने कहा ये

ETimes TV से बात करते हुए दिव्या ने वरुण सूद की तारीफ की. उन्होंने बताया कि मेरे बिग बॉस में आने की वजह से वो थोड़ा दुखी भी है. हम दोनों अपने काम को लेकर बहुत पेशनेट हैं. दोनों अपने लिए भी समय निकाल लेते हैं. 
 

दिव्या ने कहा- 'जाहिर सी बात है कि वो थोड़ा सा दुखी था और मुझे भी थोड़ा सा बुरा लग रहा था. आधा साल बीत गया, शुरुआत में वरुण खतरों के खिलाड़ी के लिए केपटाउन गया और अब मैं बिग बॉस में. 2021 में वरुण के साथ समय कम बिताया, लेकिन हम टीम प्लेयर हैं. खतरों के खिलाड़ी में जाकर उसने घर खर्च में मदद की. उसने हमारे घर के लिए रोजी-रोटी कमाई. इसके लिए उसने बहुत मेहनत की. मैं तो एपिसोड्स देख भी नहीं पाई. मैंने एपिसोड्स में उसका स्ट्रगल और मेहनत देखी. अब अपने करियर में मेरी बारी है. हम हमारी जिंदगी को लेकर बहुत पेशनेट हैं.'

Advertisement

Indian Idol 12 की कड़ी दावेदार है अरुणिता कांजीलाल, जीत चुकी हैं ये शो

तैमूर-जेह के जन्म से पहले की थी सेक्स जानने की कोशिश? करीना का खुलासा


मालूम हो कि दिव्या और वरुण Ace of Space से साथ हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ कपल्स गोल्स देते हैं. दोनों की फैमिली भी एक-दूसरे से क्लोज हैं.  
 
दिव्या की अभी तक की बिग बॉस जर्नी के बारे में बात करें तो शो में पहले दिन ही दिव्या की प्रतीक सेहजपाल संग लड़ाई हो गई. शो में दोनों के बीच में तू-तू मैं-मैं होती दिख रही है. एक बार तो दिव्या इतनी इमोशनली वीक हो गई कि वो रोने लगीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement