Bigg Boss OTT 3: कब-कहां देखें शो? जानें पूरी ड‍िटेल, झक्कास अंदाज में अनिल कपूर करेंगे होस्ट

काफी वक्त से खबरें आ रही थीं कि अनिल कपूर, बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट करने वाले हैं. उनके नाम की चर्चा बढ़ने के बाद मेकर्स ने खुद एक प्रोमो वीडियो शेयर कर कंफर्म कर दिया कि अनिल ही इस बारे शो के होस्ट होंगे. अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है.

Advertisement
अनिल कपूर अनिल कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

Bigg Boss OTT 3: टीवी पर पॉपुलर होने के बाद अब बिग बॉस के मेकर्स ओटीटी पर छाने को तैयार हैं. बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 आने वाला है, जिसमें एक बार फिर एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट नजर आएंगे. पहले सीजन में डायरेक्टर करण जौहर और दूसरे सीजन में सलमान खान के बाद अब तीसरे सीजन में बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं. ये शो कब प्रीमियर होगा और इसमें कहां देखा जा सकेगा ये डिटेल्स अब सामने आ गई हैं.

Advertisement

अनिल कपूर होंगे होस्ट

काफी वक्त से खबरें आ रही थीं कि अनिल कपूर, बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट करने वाले हैं. उनके नाम की चर्चा बढ़ने के बाद मेकर्स ने खुद एक प्रोमो वीडियो शेयर कर कंफर्म कर दिया कि अनिल ही इस बारे शो के होस्ट होंगे. वीडियो में अनिल कपूर का चेहरा नहीं दिखाया गया था, लेकिन उनका नाम लिया गया और उनकी आवाज सुनी गई थी. प्रोमो में अनिल कपूर ने कहा था कि वो बहुत झक्कास कर चुके हैं, लेकिन अब कुछ खास करने जा रहे हैं.

कब और कहां देख सकेंगे शो?

अब मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी 3 की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है. इस शो को आप 21 जून से देख पाएंगे. इसका प्रीमियर जियो सिनेमा पर होगा. इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप 24 घंटे शो की स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. इससे पहले ही जियो सिनेमा पर ही बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 को देखा गया था. अब सभी की नजरें कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पर टिकी हुई है.

Advertisement

अनुषा होंगी कंटेस्टेंट?

खबरों की मानें तो अदनान शेख, शिवांगी जोशी, दलजीत कौर, शफक नाज, कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और वीजे अनुषा दांडेकर के इस शो में जाने की अफवाह है. अनुषा ने कुछ दिन पहले अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर अफवाहों को खारिज कर दिया था. अनुषा दांडेकर का कहना था कि किसी ने उन्हें शो पर आने के लिए कॉल नहीं किया है, क्योंकि मेकर्स को पता है उनका जवाब क्या होगा. मेरा जवाब है- कभी नहीं. उन्हें लेकर आ रही खबरें झूठ हैं.'

बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन का ऐलान 2021 में हुआ था. इसका सीजन 1, वूट पर स्ट्रीम हुआ था, जिसकी विजेता दिव्या अग्रवाल बनी थीं. इसके बाद बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता यूट्यूबर एल्विश यादव बने. अब देखना होगा कि नए सीजन में कौन आता है और दर्शकों का दिल जीतता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement