मोनालिसा के नए शो Ankahee Dastaan का प्रोमो रिलीज, फिर 'चुड़ैल' बनकर डराएंगी!

स्टार प्लस के इंस्टा अकाउंट पर ये प्रोमो शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- अतीत का वो राज जिसे जानना अभी बाकी है. फिर आ रही है वो जिसकी अनकही दास्तान अभी बाकी है. इस शो को आप स्टार प्लस के अलावा डिज्नी हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं.

Advertisement
मोनालिसा मोनालिसा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • मोनालिसा के नए शो का प्रोमो रिलीज
  • फिर से चुड़ैल बनकर डराएंगी मोनालिसा
  • ग्लैमरस लुक्स की वजह से रहती हैं चर्चा में

एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार दर्शकों को डराने आ रही हैं. मोनालिसा के नए शो अनकही दास्तान का प्रोमो रिलीज हो गया है. स्टार प्लस पर आने वाले इस शो के प्रोमो ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है.

फिर से चुड़ैल बनकर डराएंगी मोनालिसा!

स्टार प्लस के इंस्टा अकाउंट पर ये प्रोमो शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- अतीत का वो राज जिसे जानना अभी बाकी है. फिर आ रही है वो जिसकी अनकही दास्तान अभी बाकी है. इस शो को आप स्टार प्लस के अलावा डिज्नी हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. प्रोमो में मोनालिसा का शातिराना अंदाज दिखाई देता है. मोनालिसा ने स्टार प्लस के ही सीरियल नजर में चुड़ैल का किरदार निभाया था.

Advertisement

उर्फी जावेद की ड्रेस से इंस्पायर्ड है नोरा फतेही की व्हाइट ड्रेस है? ऐसी है चर्चा
 

इस शो को काफी पसंद किया गया था. चुड़ैल के रोल में मोनालिसा ने फैंस का दिल जीता था. मोनालिसा के नए शो को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है इस शो में भी मोनालिसा चुड़ैल का रोल प्ले करेंगी. इससे पहले मोनालिसा सीरियल नमक इश्क का में नजर आई थीं.

Amitabh Bachchan ने क्यों किया पान मसाला का एड? बोले- धनराशि मिलती है, व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है
 

मोनालिसा पहले भोजपुरी फिल्मों में काम किया करती थीं. बिग बॉस में आने के बाद से मोनालिसा की किस्मत पलटी है. मोनालिसा अब कई शोज में नजर आती हैं. मोनालिसा सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स की वजह से छाई रहती हैं. मोनालिसा को ज्यादातर निगेटिव रोल्स में देखा गया है. एक्ट्रेस की अदाकारी फैंस को पसंद आती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement