गौरव चोपड़ा ने शेयर की बेटे की फोटो, लिखा- मेरे घर आया नन्हा कुंवर

उन्होंने अपने बेटे की पहली झलक दिखाई. फोटो में गौरव का बेटा बेहद क्यूट नजर आ रहा है. एक तस्वीर में गौरव भी अपने बेटे को गोद में लिए दिखे. गौरव ने लिखा- मेरे घर आया एक नन्हा कुंवर...चांदनी के हसीन रथ पर सवार...

Advertisement
गौरव चोपड़ा गौरव चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा पापा बन गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे की पहली झलक दिखाई. फोटो में गौरव का बेटा बेहद क्यूट नजर आ रहा है. एक तस्वीर में गौरव भी अपने बेटे को गोद में लिए दिखे. इस दौरान उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ है. फोटो शेयर करते हुए गौरव ने खास मैसेज भी लिखा. 

गौरव चोपड़ा बने पापा
गौरव ने लिखा- मेरे घर आया एक नन्हा कुंवर...चांदनी के हसीन रथ पर सवार...उन्होंने अपने बेटे का नाम प्रिंस चोपड़ा रखा है. इसके अलावा गौरव ने अपने पेरेंट्स को भी याद किया. 

Advertisement

बता दें कि कुछ समय पहले ही गौरव के पेरेंट्स का निधन हो गया. उन्होंने 10 दिन के अंदर मम्मी और पापा दोनों को खो दिया था. उस वक्त गौरव ने पोस्ट कर लिखा था- श्री स्वतंत्र चोपड़ा. मेरे हीरो, मेरे आइडल, मेरी प्रेरणा. मुझे ये बात समझने में 25 साल लगे कि सारे पिता उनकी तरह नहीं होते हैं. वो स्पेशल थे. उनका बेटा होना मेरे लिए वरदान के समान है. मेरी मां ने हमें 19 तारीख को अलविदा कहा और पिता ने 29 तारीख को. 10 दिन में वे दोनों चले गए. एक खालीपन जिंदगी में आ गया है जो कभी नहीं भरने वाला.

वर्क फ्रंट पर, गौरव चोपड़ा टीवी के बड़े स्टार हैं. उनकी एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है. वो कई बड़े शोज का हिस्सा रहे हैं. वे बिग बॉस 10 में दिखे थे. बिग बॉस में उनकी जर्नी ठीक-ठाक रही. गौरव को सीरियल उतरन से पॉपुलैरिटी मिली. वे अघोरी, संजीवनी, पिया का घर, नच बलिए 2, डांसिंग विद द स्टार्स, जोर का झटका, पति पत्नी और वो जैसे शोज में दिखे हैं.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement