एक्ट्रेस गौहर खान और हिना खान को फैंस ने एकसाथ बिग बॉस सीजन 14 में सीनियर्स का रोल निभाते देखा था. शो में दोनों की अच्छी पटी थी. शो से बाहर आने के बाद भी हिना-गौहर में अच्छे रिश्ते बने हुए हैं. दोनो ही अपनी जिंदगी में बिजी रहने के चलते मिल नहीं पाते. हाल ही में हिना खान और गौहर खान संयोग से फ्लाइट में मिले.
फ्लाइट में एक-दूसरे से मिलीं हिना-गौहर खान
दोनों एक्ट्रेसेज फ्लाइट में एक-दूसरे से टकराईं. गौहर खान और हिना खान लंबे वक्त बाद एक दूसरे से मिलकर काफी खुश दिखे. गौहर खान ने इंस्टा स्टोरी पर हिना खान से अचानक टकराने का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में गौहर कह रही हैं- हर किसी के लिए एक ट्रीट है, देखो मैं किससे टकराई? इसके बाद हिना खान फ्रेम में आती हैं. गौहर खान कहती हैं- ओह माई गॉड. दोनों को लंबे समय बाद साथ देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
हिना खान और गौहर खान के अलावा सीजन 14 में सिद्धार्थ शुक्ला भी तूफानी सीनियर बनकर आए थे. तीनों की दोस्ती को काफी पसंद किया गया था. हिना की सिद्धार्थ-गौहर संग अच्छी पटी थी. तीनों ही अपने अपने सीजन के दमदार खिलाड़ियों में से एक रहे. हिना खान फर्स्ट रनर अप रहीं. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान अपने सीजन के विनर रहे. हिना खान और गौहर खान ने यकीनन ही कई दिनों के बाद मिलने पर ढेर सारी बातें की होंगी.
इस एक्शन पैक्ड फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं शाहरुख खान, डबल रोल में आएंगे नजर
इस बीच गौहर खान ने अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से शादी कर ली. पिछले साल दिसंबर में गौहर और जैद ने शादी की. बिग बॉस 14 में गौहर ने अपने और जैद के रिश्ते के बारे में हिना को बताया भी था. वहीं इस साल अप्रैल में हिना खान के पिता का निधन हो गया. दुख की इस घड़ी में गौहर खान ने हिना खान को मैसेज कर सांत्वना दी थी. बीते दिनों गौहर खान ने भी अपने पिता को खोया है. गौहर और हिना टीवी इंडस्ट्री की बड़ी अदाकारा हैं. दोनों ने ही फिल्मों में अपना लक आजमाया है. दोनों के ही काम को काफी सराहा गया है.
aajtak.in