बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट अर्शी खान आए दिन सुर्खियां में बनी रहती हैं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. अर्शी खान एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं, जिसका कारण उनका स्वयंवर है. अर्शी के फैंस उनके शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक अब अर्शी खान बिग बॉस 14 होस्ट और बॉलीवुड स्टार सलमान खान से चाहती हैं कि वे उन्हें अच्छा जीवनसाथी चुनने में मदद करें.
अर्शी खान: सलमान साहब मेरी मदद करें
अर्शी खान ने बताया कि मुझे लगता है कि सलमान साहब को शो में एक दूल्हा खोजने में मेरी मदद करनी चाहिए. वह एकमात्र व्यक्ति हैं, जिन्होंने मुझे बढ़ने और सफल होने में मदद की है. उन्होंने मुझे 'बिग बॉस' पर जीवन भर का सबक दिया है. स्वयंवर के फॉर्मेट के अनुसार, अभिनेत्री तय करेंगी कि वह अपने पति के रूप में किसे चाहती हैं.
आजतक से खास बातचीत में अर्शी खान ने बताया था कि कब शुरू होगी शो की शूटिंग, उन्हें कैसे सजना की उम्मीद है और शो के लिए क्या-क्या तैयारियां हुई है. अर्शी ने कहा “शो का नाम है आएंगे तेरे सजना और इस शो पर बात चल रही है, बस किस चैनल पर आएगा ये फैसला नहीं हुआ है. अब तक शो के लिए जिन तैयारियों की जरूरत थी वो सारी तैयारियां हो चुकी हैं, लेकिन कोविड की वजह से शूट शुरू नहीं हुआ है.”
प्रेग्नेंसी के बाद नीना गुप्ता ने क्यों किसी और से नहीं की शादी? बताई वजह
OTT प्रोजेक्ट्स की कर रहीं तैयारियां
अर्शी खान जो 'विष' और 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल' जैसे टेलीविजन शो में नजर आ चुकीं हैं, उन्होंने यह भी बताया कि 'स्वयंवर' के बाद वे ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर भी प्लान करेंगीं. अर्शी ने कहा, "मुझे ओटीटी स्क्रीन के लिए कई किरदार मिले हैं, लेकिन मैं उन्हें याद कर रही हूं क्योंकि मैं अपने 'स्वयंवर' की शूटिंग में व्यस्त हूं. मैं आपको बता दूं कि काम पूरा होने के बाद, मैं एक्टिंग के लिए वापसी करूंगी और अपने प्रोजेक्ट्स ज्यादा से ज्यादा साइन करूंगी."
जब काइली को Kiss करने के बाद लड़के ने किया होठों पर कमेंट, बना बिलियनेयर बनने की वजह
अर्शी खान ने यह भी साझा किया कि मेरे स्वयंवर में शादी शुदा मर्द नहीं होंगे, मुझे शादी शुदा मर्द सिर्फ बिग बॉस में ही अच्छे लगते है. शो की सारी तैयारियां चल रहीं है, बस ये तय होना बाकि है कि शो कलर्स पर आएगा या फिर स्टार प्लस पर.
aajtak.in