रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' शुरू हो चुका है. कॉन्ट्रोवर्शियल शो में हर रोज कुछ न कुछ कॉन्ट्रोवर्शियल मिल भी रहा है. इस शो को शुरू हुए तीन ही दिन हुए हैं और कंटेस्टेंट्स के बीच खाने-पीने की चीजों को लेकर घमासान देखने को मिल सकता है. इस बार शो की थीम 'सर्कस' है. बिग बॉस खुद गेम खेल रहे हैं तो ऐसे में समय-समय पर जब भी कोई कंटे्स्टेंट कुछ गलत करता उन्हें दिखता है तो वह उसे कॉन्फेशन रूम में बुलाकर फटकार लगाते दिखते हैं. मंगलवार के एपिसोड में बिग बॉस ने नई चीज बताई. वह यह कि इस बारी 4 बेडरूम में चार अलग राशन सेक्शन होगा.
साजिद ने किया स्टैंडअप कॉमेडी एक्टर परफॉर्म
साजिद खान को बिग बॉस ने स्टैंडअप कॉमेडी का एक्ट करने के लिए कहा. इसमें उन्होंने पहले बिग बॉस और फिर एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स पर दो-दो लाइनें लिखीं. एक शालीन भनोट को छोड़कर सभी ने साजिद को इस एक्ट के लिए थंब्स अप दिया. हालांकि, साजिद खान और शालीन भनोट की वाइब मैच नहीं हो रही है, यह साफ तौर पर नजर आ रहा है. फिर बिग बॉस ने साजिद खान को एक काम सौंपा. वह था राशन बांटने का. इसमें साजिद खान ने शालीन भनोट को चिकन के सारे यानी की छह के छह पैकेट दे दिए और सभी कंटेस्टेंट्स से कहा कि शालीन को स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, जिसके कारण उन्होंने ऐसा किया.
चिकन को लेकर छिड़ी सृजिता-शालीन में जंग
साजिद खान की इस बात पर गौतम विग और सृजिता डे ने सवाल खड़े किए. जब साजिद चिकन के दो पैकेट शालीन से मांगने गए तो शालीन ने कहा कि उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी एक समस्या है, जिसमें उन्हें प्रोटीन हर रोज लेना होता है. साथ ही मेकर्स पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जब वह शो के लिए मेकर्स से बात कर रहे थे तो उन्हें यह सुनिश्चित किया गया था कि उनकी डायट का ध्यान रखा जाएगा और उसमें बदलाव भी किए जाएंगे.
बिग बॉस ने जब शालीन की यह बात सुनी तो उन्होंने गौतम, सृजिता और शालीन को कॉन्फेशन रूम में बुलाया और कहा कि शालीन आपको रोज का 200 ग्राम प्रोटीन चाहिए होता है, वह भी वर्कआउट के बाद. इसपर शालीन ने कहा कि मैं वर्कआउट करूं या न करूं, मुझे रोज 150 ग्राम प्रोटीन चाहिए होता है. बिग बॉस ने इसपर कहा कि आपके पास साढ़े तीन किलो चिकन है जो आराम से चल सकता है. सृजिता और गौतम को भी चिकन खाना था, जिसके बाद उन्होंने शालीन से पैकेट वापस मांगे.
जब बिग बॉस शालीन पर थोड़ा बरसे, तब जाकर शालीन ने पैकेट दिए. कॉन्फेशन रूम से बाहर आने के बाद सृजिता ने कहा कि शालीन के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या है, लेकिन सारे पैकेट ले लेना और रख लेना और फिर वापस देने से इनकार करना सही नहीं है. शालीन और सृतिजा के बीच बहस हो जाती है, जिसपर सृजिता कहती हैं कि जो भी कॉन्फेशन रूम के अंदर बिग बॉस ने कहा वह बताओ, झूठ मत बोलो. और चिकन के पैकेट वापस करो.
aajtak.in