बिग बॉस के फेवरेट कंटेस्टेंट में से एक शिव ठाकरे के पुराने किस्सों की चर्चा शुरू क्या हुई कि उस पर ताल ठोक कर विराम लगा दिया गया. ये विराम लगाया भी खुद बिग बॉस ने है. विकास मानकतला ने बिग बॉस मराठी में शिव के किए एक कांड की स्टोरी अर्चना गौतम को बताई, जो बात हिंदी बिग बॉस को रास नहीं आई. उन्होंने सबके सामने विकास की क्लास लगा दी. अपनी तरह से गेम खेलकर बिगबॉस ने शिव के बारे में उठने वाली बातों को वहीं दबा दिया. लेकिन वो किस्सा असल में क्या था, और उस वक्त क्या हुआ था? चलिए हम आपको बताते हैं और दिखाते भी हैं.
शिव ने काटा
शिव ठाकरे मराठी बिग बॉस सीजन 2 का हिस्सा रह चुके हैं, उसे जीत भी चुके हैं. लेकिन शिव के इस सफर के दौरान उन्होंने खुद भी एक सदस्य को चोट पहुंचाई थी. हालांकि हिंदी बिग बॉस के बीते एपिसोड में कहानी पूरी बदल दी गई. खैर, हम आपको बताते हैं असल में क्या हुआ था.
इस पूरे इंसीडेंट को उस वक्त के साथी कंटेस्टेंट आरोह वेलंकर ने एक वीडियो में एक्सप्लेन किया था. इन्हीं के हाथ पर शिव ने दांत से काटा था. दरअसल एक जूते वाला टास्क चल रहा था. जहां एक टीम के सदस्यों को शू-लेस पकड़ कर रखना था और दूसरी टीम को निकालना था. मैंने लेस पकड़ कर रखा था, और शिव उसे निकालने की कोशिश कर रहा था. आरोह ने बताया- ''मैंने और मेरी टीम ने उसे बहुत देर तक पकड़ कर रखा था. एक वक्त के बाद शिव को रियलाइज हुआ कि यार ये लोग नहीं छोड़ रहे हैं, तो उस वक्त शिव ने मुझे काट लिया. शिव ने इतना जोर से काटा कि खून निकल गया और उसका मार्क अभी भी है. उसका मकसद था कि हम उस लेस को छोड़ देंगे.''
'मैंने माफ कर दिया था'
आरोह ने कहा- ''घर में बहुत बवाल हुआ था उसके बाद, उसने आकर सॉरी बोला. बाद में उसने बार-बार माफी मांगी. तो मैंने कहा- चलो मैं तेरेको माफ कर देता हूं, मैं तेरेको चांस देने को तैयार हूं, लेकिन मैं बाकी बिग बॉस पर छोड़ता हूं. तो बिग बॉस ने उसको नॉमिनेट किया था, घर से बाहर निकाला नहीं था. मैंने उसको माफ कर दिया था, मुझे लगा था कि उसको बहुत सिम्पथी मिल जाएगी, अगर मैं उसको माफ ना करूं और सेकेंड चांस ना दूं.''
देखें वीडियो...
हिंदी बिग बॉस ने ली शिव की साइड
वीडियो की मानें तो साफतौर से मराठी बिग बॉस में शिव गलत थे. लेकिन आरोह की माफी के चलते आगे तक गए. ये बात हिंदी बिग बॉस में जब विकास मानकतला ने अर्चना गौतम को बताई तो बवाल हो गया. क्योंकि ऐसे ही एक हाथा-पाई वाले झगड़े में शिव और अर्चना भी उलझ चुके हैं, और बिग बॉस के पूछने पर शिव ने अर्चना को घर से बाहर निकलवा दिया था. तो अर्चना ने जाकर शिव को पूछा कि क्या मामला था. 'तुझे माफी मिली तो मुझसे ऐसा बर्ताव क्यों किया.' इस पर शिव भी अर्चना को झूठी कहानी बता रहे थे कि उस कंटेस्टेंट ने शिव का गला पकड़ा था.
लेकिन इस बीच हर बार की तरह पक्षपाती का इल्जाम झेलने वाले बिग बॉस बीच में कूद पड़े और विकास मानकतला की क्लास लगा डाली. उन्हें गलत साबित कर बिग बॉस ने शिव से कहा कि आपको कोई जस्टिफिकेशन देने की जरूरत नहीं है. वहीं पूरी कहानी को मोड़ते हुए अर्चना और घरवालों के आगे ये साबित कर दिया कि विकास ने आधी-अधूरी कहानी बताई है. जो कि हानिकारक है.
शिव को माफ कर की गलती
कुछ दिन पहले हुए अर्चना-शिव के झगड़े पर आरोह वेलंकर ने फिर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मुझे उस दिन शिव को माफ नहीं करना चाहिए था. उन्हें हिंदी बिग बॉस में हुए झगड़े को फिर से देख कर ये एहसास हुआ कि उन्होंने उस वक्त शिव को बचाकर गलती की थी. मुझे ही कठोर बनना चाहिए था. क्योंकि बिग बॉस तो कभी घर से बाहर नहीं निकालते.
खैर, बिग बॉस को किसी के भी बायस्ड कहने से फर्क ही क्या पड़ता है. वो तो इस बार अपना खुद का ही गेम खेलने में बिजी हैं.
aajtak.in