टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब हो रहा है. हाल ही में जंगलवासी जय भानुशाली और घरवासी प्रतीक सहजपाल के बीच लड़ाई देखने को मिली थी. टास्क के दौरान दोनों के बीच बहस काफी हद तक बढ़ गई थी. प्रतीक को जय भानुशाली ने अब्यूज तक कर दिया था, जिसके बाद प्रतीक अपना आपा खो बैठे थे. प्रतीक खुद को मारने तक लग गए थे. साथ ही उन्होंने कह दिया था कि अगर उन्हें इसी तरह गाली दी गईं तो वह शो से बाहर होने तक के लिए तैयार हैं.
शेफाली को माही ने दिया जवाब
हाल ही में एक्स-कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला ने पूरा वाक्या देख इसपर अपनी राय सोशल मीडिया पर रखी. बता दें कि एक्ट्रेस सीजन 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. शेफाली ने जय द्वारा दी गई गाली पर रिएक्ट किया. ट्विटर पर शेफाली ने लिखा, "मैंने अभी बीबी15 देखना शुरू किया है, कहना पड़ेगा कि इस बार काफी दिलचस्प कंटेस्टेंट्स आए हुए हैं. प्रतीक सहजपाल अच्छा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने गुस्से पर काबू रखना होगा. जय भानुशाली, कृपया अपने शब्दों पर गौर करें."
शेफाली जरीवाला के इस ट्वीट पर जय भानुशाली की पत्नी ने स्टैंड लिया और एक्ट्रेस को मुंहतोड़ जवाब देते हुए रिप्लाई में लिखा, "उफ्फ... आपने खुद के सीजन में अपने शब्दों पर गौर नहीं किया, इस बारे में आप बोलने वाली होती कौन हैं?" शेफाली जरीवाला ने लिखा, "जय भानुशाली, आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए. अगर आप खुद को एक बड़ा सेलिब्रिटी कहते हैं या मानते हैं तो मैं आपसे उसी तरह बर्ताव करने की उम्मीद करती हूं."
TV पर पापा Jay Bhanushali को देख बेटी तारा ने किया Kiss, क्यूट वीडियो हो रहा वायरल
शेफाली के इस ट्वीट पर भी माही विज ने कॉमेंट किया था कि हाहाहाह, आपने अपने सीजन में क्या किया है वह सभी को पता है, इसलिए वहां जाने की जरूरत नहीं है. आपको खुद पर पहले शर्म आनी चाहिए. बता दें कि माही विज लगातार जय भानुशाली को सपोर्ट कर रही हैं और इस सीजन को काफी करीब से देख रही हैं. इसके अलावा तारा भी अपने पिता को टीवी पर देखकर काफी खुश हो रही हैं, जिसके वीडियोज माही बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.
aajtak.in