Bigg Boss 15: 'शादी मुबारक' फेम रति पांडे को हुआ था शो ऑफर, करने से किया इनकार

टीवी के पॉपुलर शो 'शादी मुबारक' फेम रति पांडे को रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रति ने कहा कि वह शो का हिस्सा नहीं हैं. कहा जा रहा था कि रति को सीजन 15 में एक बड़ा टिकट दिया गया है, जिसके साथ वह घर के अंदर एंटर करेंगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है.

Advertisement
रति पांडे रति पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST
  • रति को किया सलमान के शो के लिए अप्रोच
  • नहीं होंगी हिस्सा
  • एक्ट्रेस ने कही यह बात

टीवी के पॉपुलर शो 'शादी मुबारक' फेम रति पांडे को रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रति ने कहा कि वह शो का हिस्सा नहीं हैं. कहा जा रहा था कि रति को सीजन 15 में एक बड़ा टिकट दिया गया है, जिसके साथ वह घर के अंदर एंटर करेंगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. 

Advertisement

रति ने कही यह बात
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, रति ने कहा, "हां, यह खबर सच है कि मुझे बिग बॉस शो ऑफर हुआ था, लेकिन बाकी की कमिटमेंट्स के चलते मैंने उन्हें इनकार कर दिया. मैं घर के अंदर नहीं जाने वाली हूं. जो खबर मार्केट में मेरे घर के अंदर जाने की फैल रही है, उसपर अब विराम लगाने का वक्त आ गया था. यह सभी केवल अफवाह हैं."

रति ने आगे कहा कि मुझे बिग बॉस देखना काफी पसंद है. मैंने पिछले कई सीजन्स को अच्छी तरह फॉलो किया है. मैं आगे भविष्य में यह शो करूंगी या नहीं, इसके बारे में मैं खुद काफी अनश्योर हूं और मुझे नहीं पता है. बता दें कि रति पांडे को आखिरी बार 'शादी मुबारक' में प्रीती जिंदल के किरदार में देखा गया था. इन्होंने शो में राजश्री ठाकुर को रिप्लेस किया था. 

Advertisement

शादी मुबारक: दो शादीशुदा बच्चों की मां का किरदार निभाएंगी रति पांडे, कहा ये

रति पांडे टीवी की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. छोटे पर्दे पर इन्होंने कई अहम भूमिकाएं निभाई हैं. कई हिट सीरियल्स भी किए हैं. एक्ट्रेस पिछले 10 साल से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. इन्हें 'मिले जब हम तुम' में गुंजन के किरदार से बखूबी जाना जाता है. इसके अलावा यह 'हिटलर दीदी' में भी नजर आई थीं. एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की काफी अच्छी दोस्त हैं. श्वेता 'बिग बॉस 4' की विजेता रह चुकी हैं. दोनों ही 'बेगुसराय' सीरियल में स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं, तभी से इनकी दोस्ती गहरी होती गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement