बिगबॉस वैसे तो देश का सबसे कंट्रोवर्सियल शो माना जाता है मगर आमतौर पर ऐसा देखने को मिलता है कि शो में अधिकतर बहसबाजियां 1-2 हफ्ते गुजर जाने के बाद से होती हैं. मगर इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला है. इस बार मामला एकदम उल्टा साबित हुआ है. बिगबॉस 15 में पहले दिन से ही कंटेस्टेंट्स के बीच प्रतिस्पर्धा और मनमुटाव की स्थिति पनपनी शुरू हो चुकी थी जो अब दो हफ्ते गुजर जाने के बाद और भी ज्यादा हो गई है. सलमान खान ने भी इस बात का जिक्र किया.
ईशान-उमर के बीच हुआ दंगल- शो के वीकेंड का वार के दौरान ईशान सहगल और उमर रियाज के बीच दंगल देखने को मिला. इसमें डिबेट वाला पार्ट आसिम ने जीता वहीं फिजिकल टास्क में ईशान की जीत हुई. इस हिसाब से दोनों के बीच मुकाबला टाई रहा.
बप्पी लहरी ने पहली बार शो में मारी एंट्री- शो के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला की बप्पी लहरी ने शो में एंट्री मारी. वे अपने ग्रैंडसन के गाने के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे. सलमान संग उन्होंने मस्ती की. इसी के साथ शो में बप्पी लहरी के ग्रैंडसन ने बच्चा पार्टी सॉन्ग पर परफॉर्म भी किया.
बप्पी दा के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे, कंटेस्टेंट्स ने दिया ट्रिब्यूट- लेजेंड्री म्यूजिक कंपोजर बप्पी दा ने इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने शो में शिरकत की और घर के सभी कंटेस्टेंट्स ने उन्हें अपने अंदाज में ट्रिब्यूट दिया.
सिंगर लकी अली की बेटी की फोटोज वायरल, लोगों ने पूछा 'बॉलीवुड डेब्यू करेंगी क्या'
विशाल से अपनी मिमिक्री देख खुश हुए सलमान- शो में रेडियो जॉकी सेशन के दौरान शमिता और विशाल ने आरजे की भूमिका निभाई. इस दौरान विशाल ने कई सारे बॉलीवुड एक्टर्स की नकल उतारी. उन्होंने सलमान की भी नकल उतारी. ये देख सलमान एक्साइटेड नजर आए. उन्होंने फिर से विशाल को अपनी आवाज निकालने के लिए कहा. वे विशाल के मुंह से अपनी आवाज सुन चकित रह गए मगर उनका ऐसा मानना था कि विशाल ने जो आवाज निकाली है वो उनकी कम सैफ की आवाज से ज्यादा मैच खा रही है.
फराह खान ने शो में मारी एंट्री- शो में फराह खान ने एंट्री मारी. उन्होंने शो में कंटेस्टेंट्स के बारे में अपनी राय रखी साथ ही उनके साथ कुछ टास्क्स भी किए. सलमान खान संग उन्होंने गेम और इस सीजन के बारे में गुफ्तगू की.
ईशान-माइशा को सलमान ने दी बधाई- शो के दौरान ही ईशान सहगल ने ऑफिशियली माइशा अय्यर को प्रपोज कर दिया. उनका ये प्रपोजल देख माइशा भी सरप्राइज नजर आईं और उन्होंने ईशान का प्रपोजल एक्सेप्ट किया.
सलमान के शो में पहुंचे भुवन बाम- सलमान के शो में सोशल मीडिया के पॉपुलर एक्टर भुवन बाम पहुंचे. भुवन इस दौरान अपनी वेब सीरीज ढिंढोरा का प्रमोशन करते नजर आए. साथ ही उन्होंने बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के बारे में बात की.
aajtak.in