Bigg Boss 15: क्या शमिता के सपोर्ट बने हैं सलमान? उमर-तेजस्वी के बाद देवोलीना का डांटा

देवोलीना के मुंह से शमिता के लिये कीड़ा शब्द सुनकर सलमान खान से रहा नहीं गया और उन्होंने देवोलीना की अच्छे से क्लास ले ली. ये वही सलमान खान हैं, जो शुरु-शुरु में उमर और तेजस्वी की तारीफ करते थे. पर जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता गया. उमर और तेजस्वी को लेकर उनकी सोच भी बदलती गई.

Advertisement
शमिता शेट्टी सलमान खान शमिता शेट्टी सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • सलमान के लिये बुरे हैं उमर, तेजस्वी, देवोलीना
  • क्या शो पर शमिता हैं सलमान की फेवरेट

Bigg Boss 15: बिग बॉस टीवी का सबसे चर्चित और विवादिता रियलिटी शो है. कुछ सालों से शो पर कंटेस्टेंट्स से भेदभाव करने का आरोप भी लगता आया है. इस सीजन में कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. शमिता शेट्टी दूसरी बार कलर्स के शो का हिस्सा बनी हैं. अजीब बात ये है कि शमिता गेम में कुछ खास करती नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन फिर भी वो अब तक शो में बनी हुई हैं. यही नहीं, जिस तरह से वीकेंड के एपिसोड में सलमान खान उनका पक्ष लेते हुए दिखते हैं. देख कर लगता है कि इस सीजन की विनर वही बनने वाली हैं. 

Advertisement

शमिता के पक्ष में हैं सलमान 
इस वीकेंड पर सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था. इस टास्क में देवोलीना ने शमिता को कीड़ा कह दिया. देवोलीना के मुंह से शमिता के लिये कीड़ा शब्द सुनकर सलमान खान से रहा नहीं गया और उन्होंने देवोलीना की अच्छे से क्लास ले ली. वैसे इस सीजन में ये पहला मौका नहीं है. जब सलमान ने शमिता के लिये किसी को डांट लगाई है. देवोलीना से पहले तेजस्वी और उमर भी यही झेल चुके हैं. 

Bigg Boss 15 के घर में बवाल, हाउस ड्यूटी पर VIP संग भिड़े घरवाले, प्रतीक ने रश्मि को कहा 'बैल'

उमर और तेजस्वी भी बन चुके हैं शिकार
बिग बॉस हाउस में बहुत कम लोग ऐसे हैं, जिनसे शमिता शेट्टी की दोस्ती हो पाई है. उमर और तेजस्वी भी शमिता के दोस्त नहीं बन पाये. दोनों ही कंटेस्टेंट्स अकसर शमिता के मुंह पर सच बोलते दिखते हैं. इस वजह से उनकी लड़ाईयां भी होती हैं. सीजन देखने वालों को पता है कि सलमान खान शो में उमर रियाज और तेजस्वी को अकसर चुप करा देते हैं. शो पर उमर और तेजस्वी के लिये उनकी डिस्लाइकिंग साफ दिखने लगी है. 

Advertisement

सलमान के इस बर्ताव को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा होती रहती है:

Bigg Boss हाउस में हुई अभिजीत बिचुकले की एंट्री, आते ही दिखाये तेवर, उमर रियाज के साथ हुई लड़ाई

ये वही सलमान खान हैं, जो शुरू-शुरू में उमर और तेजस्वी की तारीफ करते थे. पर जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता गया. उमर और तेजस्वी को लेकर उनकी सोच भी बदलती गई. उमर और तेजस्वी के बाद देवोलीना तीसरी ऐसी सदस्य हैं, जिन्होंने शमिता के लिये सलमान खान से डांट खाई है. क्या सच में सलमान खान शमिता से भिड़ने वालों से चिढ़ जाते हैं या फिर वजह कुछ और है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement