Bigg Boss ने घरवालों को सुनाई सजा, मिड वीक एविक्शन का किया ऐलान, जानें कौन होगा घर से बाहर?

प्रोमो में बिग बॉस घरवालों के टास्क रद्द करवाने की हरकत पर उन्हें लताड़ते हुए नजर आ  रहे हैं. इसी दौरान बिग बॉस घोषणा करते हुए कहते हैं- जिस तरह आप लोगों ने कार्य को रद्द करवाने की ठानी है तो कल भी एक कार्य होगा और वो कार्य घर से बेघर करने के लिए होगा और उस कार्य को आप रद्द नहीं करवा पाएंगे. बिग बॉस की इस घोषणा से सभी कंटेस्टेंट्स शॉक्ड नजर आ रहे हैं.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • बिग बॉस में होगा मिड वीक एविक्शन
  • बिग बॉस ने घरवालों को सुनाई सजा

बिग बॉस 15 अपने फिनाले से कुछ ही दिन दूर हैं. घर में सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और टिकट-टू-फिनाले टास्क जीतकर फिनाले वीक में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में लगे हुए हैं. लेकिन घरवाले अपने विरोधी कंटेस्टेंट्स को हराने के लिए टिकट-टू-फिनाले टास्क रद्द करा देंगे. घरवालों की इस हरकत से गुस्सा होकर बिग बॉस ने मिड वीक एलिमिनेशन की अनाउंसमेंट कर दी है. 

Advertisement

बिग बॉस में होगा मिड वीक एविक्शन

शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में बिग बॉस घरवालों के टास्क रद्द करवाने की हरकत पर उन्हें लताड़ते हुए नजर आ  रहे हैं. इसी दौरान बिग बॉस घोषणा करते हुए कहते हैं- जिस तरह आप लोगों ने कार्य को रद्द करवाने की ठानी है तो कल भी एक कार्य होगा और वो कार्य घर से बेघर करने के लिए होगा और उस कार्य को आप रद्द नहीं करवा पाएंगे. बिग बॉस की इस घोषणा से सभी कंटेस्टेंट्स शॉक्ड नजर आ रहे हैं.

इस वीकेंड का वार एपिसोड में कोई भी घरवाला बाहर नहीं हुआ था. ऐसे में शो के मेकर्स ने अब मिड वीक एविक्शन करने का फैसला कर लिया है और यह एविक्शन एक टास्क के जरिए होगा, जो फैंस के लिए देखने में काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है. 

Advertisement

BB15: टिकट-टू-फिनाले टास्क रद्द होने पर Abhijit पर भड़कीं Devoleena ने दी गाली, अभिजीत ने की तोड़-फोड़

Shehnaaz Gill के पिता Santhok Singh Sukh पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग 

कौन होगा घर से बाहर?
अब सवाल यह उठता है कि मिड वीक एलिमिनेशन में किस घरवाले का सफर शो में खत्म होगा. अब यह तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा कि कौन टास्क हारता है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मिड वीक एविक्शन में अभिजीत को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, क्योंकि इस समय वो घर में सबसे कमजोर खिलाड़ी हैं और वो टास्क में भी कुछ नहीं करते हैं. अब यह देखने वाली बात होगी कि फिनाले के इतने करीब आकर कौन सा कंटेस्टेंट घर से बाहर होता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement