बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर उभरे हैं. शो में उन्होंने अपनी लेडी लव दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था. अब खबरें हैं कि दिशा वेलेंटाइन पर राहुल को सरप्राइज देने के लिए जा सकती हैं. इसी सब के बीच जब दिशा परमार से राहुल संग शादी को लेकर सवाल किया गया तो जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा.
क्या बोलीं दिशा परमार?
ETimes से बातचीत में दिशा ने कहा- मैं विश कर रही हूं कि राहुल वैद्य बिग बॉस 14 की ट्रॉफी लेकर घर आए. बाकी सब के बारे में बाद में डिस्कस करेंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या 2021 में राहुल संग वो शादी करेंगी, इस पर दिशा ने कहा- देखिए, जब मैं इसके लिए तैयार होंगी तब इस बारे में बात करूंगी. जब समय आएगा, तब मैं इस पर बात करूंगी. तब मैं इस बारे में बहुत कुछ कहूंगी.
बता दें कि दिशा परमार को शो प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा के लिए जाना जाता है. इस शो में उनके कैरेक्टर का नाम पंखुड़ी था. इसके अलावा वो शो वो अपना सा में भी नजर आईं.
कैसी है राहुल की बिग बॉस जर्नी?
राहुल की बिग बॉस में जर्नी को लेकर बात करें तो राहुल पहले दिन से घर में हैं. शो में उन्हें काफी प्यार मिल रहा है. राहुल काफी अच्छे से गेम खेल रहे हैं. हालांकि, बीच में वो कमजोर भी पड़े और शो छोड़कर चले गए. राहुल ने कहा कि वो घर को काफी मिस कर रहे हैं. हालांकि, इसके बाद वो घर में वापस आए और दोगुने जोश में नजर आए. अली गोनी संग उनकी गहरी दोस्ती के भी चर्चे हर जगह हैं. दोनों एक दूसरे के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार दिखते हैं.
aajtak.in