राहुल वैद्य संग कब होगी दिशा परमार की शादी? एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

बता दें कि दिशा परमार को शो प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा के लिए जाना जाता है. इस शो में उनके कैरेक्टर का नाम पंखुड़ी था. इसके अलावा वो शो वो अपना सा में भी नजर आईं.

Advertisement
राहुल और दिशा राहुल और दिशा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर उभरे हैं. शो में उन्होंने अपनी लेडी लव दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था. अब खबरें हैं कि दिशा वेलेंटाइन पर राहुल को सरप्राइज देने के लिए जा सकती हैं. इसी सब के बीच जब दिशा परमार से राहुल संग शादी को लेकर सवाल किया गया तो जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा. 

Advertisement

क्या बोलीं दिशा परमार? 
ETimes से बातचीत में दिशा ने कहा- मैं विश कर रही हूं कि राहुल वैद्य बिग बॉस 14 की ट्रॉफी लेकर घर आए. बाकी सब के बारे में बाद में डिस्कस करेंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या 2021 में राहुल संग वो शादी करेंगी, इस पर दिशा ने कहा- देखिए, जब मैं इसके लिए तैयार होंगी तब इस बारे में बात करूंगी. जब समय आएगा, तब मैं इस पर बात करूंगी. तब मैं इस बारे में बहुत कुछ कहूंगी.
   

बता दें कि दिशा परमार को शो प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा के लिए जाना जाता है. इस शो में उनके कैरेक्टर का नाम पंखुड़ी था. इसके अलावा वो शो वो अपना सा में भी नजर आईं.

कैसी है राहुल की बिग बॉस जर्नी?

Advertisement

राहुल की बिग बॉस में जर्नी को लेकर बात करें तो राहुल पहले दिन से घर में हैं. शो में उन्हें काफी प्यार मिल रहा है. राहुल काफी अच्छे से गेम खेल रहे हैं. हालांकि, बीच में वो कमजोर भी पड़े और शो छोड़कर चले गए. राहुल ने कहा कि वो घर को काफी मिस कर रहे हैं. हालांकि, इसके बाद वो घर में वापस आए और दोगुने जोश में नजर आए. अली गोनी संग उनकी गहरी दोस्ती के भी चर्चे हर जगह हैं. दोनों एक दूसरे के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार दिखते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement