Bigg Boss 14: अर्शी खान का सफर घर में हुआ खत्म, भिड़े अभिनव-रुबीना

बिग बॉस 14 का फिनाले करीब आ रहा है. ऐसे में कंटेस्टेंट काफी सहमें नजर आ रहे हैं. अभी उन्हें सपोर्ट करने के लिए घर में कुछ लोग आने जा रहे हैं. ऐसे में आगे आने वाले दो हफ्ते काफी करीबी होने जा रहे हैं.

Advertisement
अर्शी खान अर्शी खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

बिग बॉस 14 का फिनाले करीब आ रहा है. ऐसे में कंटेस्टेंट काफी सहमें नजर आ रहे हैं. अभी उन्हें सपोर्ट करने के लिए घर में कुछ लोग आने जा रहे हैं. ऐसे में आगे आने वाले दो हफ्ते काफी करीबी होने जा रहे हैं. 

विंदु को नहीं लगता ये है एंटरटेनमेंट- सलमान खान ने विंदु दारा सिंह से पूछा कि क्या बिग बॉस 14 के घर के अंदर एंटरटेनमेंट चल रहा है. विंदु दारा सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं लगता. घलवालों ने सीमा लांघी है. जो किसी भी तरह से मनोरंजन नहीं है. विंदु ने कहा कि वे राखी से इंप्रेस हैं और उन्हें सही दिशा में ले जाने में मदद करेंगे.

Advertisement

जैस्मिन ने कहा अच्छा हुआ मैं घर के अंदर नहीं थी- जिस तरह से सलमान खान ने घर के सभी कंटेस्टेंट को डांट लगाई, उसे देख अली के सपोर्ट के रूप में आईं जैस्मिन भसीन ने रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ वे घर के अंदर नहीं थी वरना उन्हें भी डांट सुननी पड़ती. 

रुबीना ने कहा उतार-चढ़ाव भरा रहा जीवन- रुबीना दिलैक ने सलमान खान से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें एंगर प्रॉब्लम रही है. वे 7 साल पहले बहुत ज्यादा गुस्सैल और चिड़चिड़ी हुआ करती थीं. सभी से उनकी लड़ाई होती थी. उन्होंने सुसाइड तक करने की सोच ली थी. 

 

अर्शी हुईं इस हफ्ते एलिमिनेट- अर्शी खान इस हफ्ते एलिमिनेट हो गईं. अर्शी खान से जब सलमान खान पूछा था कि उन्हें कौन लगता है कि एलिमिनेट होगा तो उन्होंने देवोलीना का नाम लिया था. मगर उन्हें क्या पता था कि कुछ ही देर में वे बिग बॉस के घर से दूर चली जाएंगी.

Advertisement

अर्शी ने कहा अली-राहुल को करती हैं बराबर मोहब्बत- जाते-जाते अर्शी ने सभी से गले मिले. उन्होंने अली और राहुल समेत सभी घरवालों को अलविदा कहा. जाते-जाते उन्होंने कहा कि वे राहुल और अली से बराबर प्यार करती हैं. 

अभिनव-रुबीना के बीच हुई नोंक झोक- पहली बार अभिनव और रुबीना के बीच नोकझोंक देखने को मिली. इस दौरान दोनों काफी टेंस नजर आए. अभिनव को ऐसा लगता है कि रुबीना अपने आगे किसी की नहीं सुनती.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement