निक्की तंबोली बिग बॉस 14 की एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जिनको शो से पहले कोई जानता भी नहीं था, लेकिन शो खत्म होते-होते एक्ट्रेस हर घर में पहचानी जाने लगीं. बिग बॉस ने निक्की तंबोली के करियर में कामयाबी के बड़े पंख लगाए हैं. शो से निकलने के बाद से ही निक्की के पास ऑफर्स की लाइन लगी हुई है और अब लेटेस्ट खबरों की मानें तो निक्की जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी निक्की!
ई टाइम्स में सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है कि निक्की ने बॉलीवुड फिल्म साइन की है. फिल्म में निक्की के साथ एक ऐसे एक्टर नजर आएंगे, जो हर किरदार में अपनी इंप्रेसिव एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है और निक्की अपने हर सीन के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.
निक्की शूटिंग के साथ रिहर्सल भी कर रही हैं और अपने अवतार में वो बेहद स्टनिंग लग रही हैं. हालांकि, निक्की की तरफ से अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं निक्की
बिग बॉस का हिस्सा बनने से पहले निक्की तंबोली साल 2019 में तमिल फिल्म कंचना 3 में काम कर चुकी हैं, जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में से एक है. निक्की इसके अलावा दो तेलुगु और एक दूसरी तमिल फिल्म भी कर चुकी हैं.
हिंदी एंटरटेनमें इंडस्ट्री की बात करें तो निक्की बिग बॉस के अलावा खतरों के खिलाड़ी शो का हिस्सा रह चुकी हैं. निक्की कई वीडियो सॉन्ग्स में अपने ग्लैमर का तड़का भी बिखेर चुकी हैं. निक्की के सिजलिंग फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल रहते हैं. अब फिल्मों में निक्की को देखना फैंस के लिए एक्साइटिंग होगा.
aajtak.in