बिग बॉस 14 फेम अर्शी खान पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस मुंबई स्थित अपने घर में होम-आइसोलेशन में थीं. इस दौरान अर्शी को किसी रिलेशनशिप में ना होना काफी खला. एक्ट्रेस ने इस पर चर्चा की और कहा कि कोरोना से जूझते समय उन्हें बॉयफ्रेंड ना होने का अफसोस हो रहा था.
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में अर्शी ने कहा- 'जब आप संक्रमित होते हैं, तो आपको अकेले क्वारनटीन में रहना पड़ता है और आप प्यार-रोमांस मिस करते हैं. मुझे अफसोस है कि मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं हूं और मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है. मुझे लगता है अब किसी रिलेशनशिप में आने का मेरा टाइम हो गया है. मिस्टर राइट का इंतजार कर रही हूं, उम्मीद है मुझे मेरा महबूब जल्द मिलेगा'.
जब अर्शी खान कोरोना पॉजिटिव थीं, तब एक्ट्रेस ने अपना ज्यादातर वक्त फिल्में और वेब सीरीज देखने में बिताया. अर्शी कहती हैं- 'मैं वेब प्लेटफॉर्म में अच्छा कर रही हूं. टीवी के लिए मुझे ऑफर मिल रहे हैं पर मैं ग्लैमरस कैरेक्टर निभाना चाहती हूं. मैं ऐसा कैरेक्टर चाहती हूं जो मेरे ऑडियंस एंजॉय करें और उन्हें वो रियल लगे. मैं रोना-धोना वाली सास-बहू सीरियल्स का हिस्सा नहीं बन सकती. मैं टीवी रियलिटी शोज का हिस्सा बनकर खुश हूं'.
लाखों में है प्रियंका चोपड़ा के इस बेल्ट की कीमत, जानें क्यों है खास
बिकिनी पहनकर 44 साल की पूजा बत्रा ने किया योग, देखें PHOTOS
बिग बॉस में मिला दो बार मौका
मालूम हो अर्शी खान, सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल, इश्क में मरजावां और विष जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. वे बिग बॉस 14 में आने से पहले बिग बॉस 11 का हिस्सा रही थीं. बिग बॉस 14 में अर्शी दूसरी बार आईं थीं. इस रियलिटी शो में अर्शी की उर्दू जबान को काफी पसंद किया गया. शो के होस्ट एक्टर सलमान खान भी कई बार अर्शी की उर्दू की तारीफ करते नजर आए हैं.
aajtak.in