BB: राखी सावंत को अभिनव शुक्ला ने पहनाई साड़ी, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे समोसा बना दिया 

आने वाले एपिसोड में राखी सावंत एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला से खुद को साड़ी पहनाने की जिद्द करती नजर आएंगी. अभिनव शुक्ला, राखी की ये ख्वाहिश बेहद दिलचस्प अंदाज में पूरी भी करने वाले हैं. राखी सावंत को अभिनव शुक्ला का साड़ी पहनाने वाला वीडियो सामने आ चुका है. बिग बॉस के मेकर्स ने इसकी झलक एक मजेदार प्रोमो के जरिए दी है.

Advertisement
राखी सावंत, अभिनव शुक्ला राखी सावंत, अभिनव शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

बिग बॉस 14 में राखी सावंत एंटरटेनमेंट का फुल डोज बनकर आई हैं. राखी का अंदाज बिग बॉस के घर में तहलका मचाए हुए हैं तो वहीं फैंस के बीच भी खूब चर्चित हो रहा है. गुरूवार के एपिसोड में आई एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी ने भी कहा था कि राखी शो पर काफी मजे दिला रही हैं और उन्हें देखना अच्छा लग रहा है. अब बिग बॉस 14 के आने वाले एपिसोड में राखी सावंत का यही अंदाज एक बार फिर दिल जीत लेने वाला है. 

Advertisement

अभिनव ने राखी को पहनाई साड़ी

आने वाले एपिसोड में राखी सावंत एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला से खुद को साड़ी पहनाने की जिद्द करती नजर आएंगी. अभिनव शुक्ला, राखी की ये ख्वाहिश बेहद दिलचस्प अंदाज में पूरी भी करने वाले हैं. राखी सावंत को अभिनव शुक्ला का साड़ी पहनाने वाला वीडियो सामने आ चुका है. बिग बॉस के मेकर्स ने इसकी झलक एक मजेदार प्रोमो के जरिए दी है.

इस प्रोमो में अभिनव शुक्ला, राखी सावंत को साड़ी पहनाते हुए बेहद फनी लग रहे हैं. मगर अभिनव और राखी सावंत का ये अंदाज उनकी पत्नी रुबीना दिलैक को जरूर परेशान कर रहा है. प्रोमो में आप देखेंगे कि कैसे राखी, अभिनव के साथ मस्ती कर रही है. अभिनव कहते हैं घूमो तो वह घूमने लगती हैं, जब वह उनकी साड़ी को टक-इन नहीं करते तो राखी शिकायत करती हैं.

Advertisement

जब अभिनव सही से उन्हें साड़ी पहना रहे होते हैं तो राखी खुश होकर कहती हैं- ओहो बाबू तुम्हें तो मालूम है. वीडियो में अभिनव और राखी की इस मस्ती को एजाज खान बैठकर देख रहे हैं. एक पल ऐसा भी आता है जब अभिनव राखी को साड़ी पहनाते हुए बीच में हो छोड़कर चले जाते हैं. वह राखी के सिर पर साड़ी ओढ़ा देते हैं, जिसके बाद राखी सावंत कहती हैं- ये कौन-सी साड़ी पहना दी? समोसा बना दिया मुझे. 

मां से होगी राखी की मुलाकात 

बता दें कि बिग बॉस के घर में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. इस दौरान एक्ट्रेस राखी सावंत से मिलने के लिए उनकी मां आने वाली हैं. राखी सावंत अपनी मां से मिलने के लिए ही साड़ी और जूलरी पहनकर तैयार हुईं हैं. हालांकि अपनी मां से मिलने और उनकी हालत देखने के बाद राखी सावंत इमोशनल हो जाएंगी. साथ ही राखी अपनी मां से पति रितेश के बारे में भी पूछेंगी. वैसे राखी सावंत और उनकी मां की मुलाकात एक वीडियो कॉल के जरिए होने वाली है क्योंकि एक्ट्रेस की मां बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV 

बिग बॉस के घर में आ रहे रितेश?

साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि राखी सावंत के पति रितेश की एंट्री बिग बॉस 14 के घर में हो सकती है. उनके पति रितेश ने भी इस बारे में एक इंटरव्यू के जरिए इशारा दिया था कि वो घर में बतौर सदस्य शामिल हो सकते हैं. हालांकि रितेश घऱ में किस दिन एंट्री करेंगे, ये अभी तक साफ नहीं हैं. मालूम हो कि शो में राखी के अंदाज को लेकर रितेश जरूर अपना रिएक्शन देते रहते हैं. वह राखी को बिग बॉस 14 के लिए सपोर्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement