बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा ने हाल ही में एक्ट्रेस माहिरा शर्मा को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की थी. पारस ने कहा था कि माहिरा संग उनकी अच्छी बॉन्डिंग है, और वो उनसे शादी करना चाहते हैं. हालांकि, वो दोनों रिलेशनशिप में नहीं हैं. अब उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की है.
'पोर्न स्टार नहीं, एक्टर बनना चाहता हूं'- पारस
ETimes, से बात करते हुए पारस ने कहा- ''किसी भी प्लेटफॉर्म पर भले ही सीमाएं न हों लेकिन मेरी अपनी सीमाएं हैं. मुझे हाल ही में ऐसे प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए जिसके लिए मुझे इंटिमेट होना था और ज्यादा बोल्ड होना पड़ता. लेकिन मुझे लगता है कि किसी शो में उनकी शायद ही कभी जरूरत होती है. ज्यादातर बोल्ड सीन्स का कहानी से कोई रिलेशन नहीं होता है और वे बज क्रिएट करने के लिए होते हैं."
पारस ने आगे कहा, "बोल्ड होने में भी, मेकर्स आजकल एक्टर और एक्ट्रेस का लगभग सब कुछ दिखा रहे हैं. मैं पोर्न स्टार नहीं बनना चाहता, मैं अभिनेता बनना चाहता हूं.''
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की तस्वीर वायरल, देखें जूम वर्सेज रियलिटी
वर्क फ्रंट पर पारस ने कहा- 'मैंने रियलिटी शो के अलावा टीवी पर कुछ शो किए हैं, लेकिन अब मैं परफॉर्मेंस ओरिएंटेड प्रोजेक्ट करना चाहता हूं. मेरी समझ ये है कि लोग अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अधिक हैं, इसलिए मैं वेब पर शो करने के लिए और अधिक उत्सुक हूं. इसके लिए मैं पहले से ही कुछ निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहा हूं.'
नाबालिग से रेप केस में फंसे एक्टर पर्ल वी पुरी को बड़ी राहत, मिली जमानत
पारस छाबड़ा, बढ़ो बहू, हमारी अधूरी कहानी और करण संगिनी जैसे शोज कर चुके हैं. पिछली बार उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस 14 में देखा गया था.
aajtak.in