ऑडिशन के लिए उर्फी जावेद दोस्त के घर में बदलती थी कपड़े, हो गया बवाल

बिग बॉस ओटीटी के घर से निकलने के बाद उर्फी जावेद किसी न किसी कारण मीडिया में छाईं रहती हैं. उर्फी अक्सर अपने ग्लैमरस ड्रेसेज को लेकर चर्चा में रहती हैं. आजतक से बातचीत के दौरान उर्फी ने अपने ऑडिशन को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • दोस्त के घर ड्रेस चेंजिंग के लिए जाती थीं उर्फी
  • पड़ोसियों ने कर दी कंपलेन
  • मकान मालिक के डर से दोस्त ने भी नहीं की फेवर

आज भी प्रोजेक्ट की तलाश में स्ट्रगल कर रहीं लड़कियां ऑडिशन के लिए तैयार होने को लेकर तमाम तरह के जुगाड़ लगाती हैं. कहीं पसीने से मेकअप न खराब हो जाए, तो एटीएम रूम में चली जाती हैं, तो वहीं कुछ लड़कियां मॉल में जाकर ड्रेस चेंज करती हैं.

ऐसे में इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद भी हमने अपने ऑडिशन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर करती हैं. उर्फी ने यह भी बताया कि किस तरह दोस्त के घर ड्रेस चेंज करना पड़ गया मंहगा और दोस्त को मिली मकान मालिक से धमकी. 

Advertisement

 

 

आस-पास के रेस्त्रां में बदलती थी कपड़े

बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट और सोशल मीडिय सेंसेशन उर्फी जावेद अपने ऑडिशन के दिनों को याद कर बताती हैं, जब मुझे चेंज कर दूसरे ऑडिशन में जाना पड़ता था, तो मैं वहां के आस-पास के रेस्त्रां के वॉशरूम में चली जाती थी. एक बार तो ऐसा हुआ था कि मैं कहीं से सलवार कमीज पहनकर ऑडिशन देकर आई थी, वहीं दूसरी ओर मुझे एकदम से शॉर्ट ड्रेस पहनकर ऑडिशन देना था. मैं वॉशरूम सूट पहनकर गई और बाहर शॉर्ट ड्रेस में निकली, तो वहां लोग देखने लगे थे.

दोस्त से मांगी मदद, तो बवाल हो गया

इसके साथ ही मैं कई बार अपने एक दोस्त के घर जाकर ड्रेस चेंज कर लिया करती थी. हालांकि इसपर भी बवाल हो गया. मैं जब सलवार कमीज पहनकर दोस्त के घर जाती और वेस्टर्न ड्रेस पहनकर निकला करती थी, तो पड़ोसियों को दिक्कत होने लगी. उन्होंने मेरे दोस्त की शिकायत मकान मालिक से कर दी. बाद में मेरे दोस्त ने डर से मुझे फेवर करना बंद कर दिया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement