'अंगूरी भाभी' संग फ्लर्टिंग पर आसिफ शेख की बीवी को होती है परेशानी? बताया फैमिली का रिएक्शन

अंगूरी भाभी और विभूति नारायण की चटपटी केमिस्ट्री खूब पसंद की जाती है. आसिफ शेख के भाभीजी पर लाइन मारने पर उनकी पत्नी और बच्चे कैसे रिएक्ट करते हैं? इसपर उन्होंने बताया भाभी जी पर लाइन मारने से उनकी रियल वाइफ को कोई दिक्कत नहीं है. वे अच्छे से जानती हैं कि वो सिर्फ एक किरदार है.

Advertisement
आसिफ शेख आसिफ शेख

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

फेमस टीवी शो 'भाबीजी घर हैं' सालों से लोगों को हंसा रहा है. कई किरदार आए और गए मगर ऑडियंस के बीच अभी भी शो का चार्म बना हुआ है. जाने माने एक्टर आसिफ शेख कॉमेडी शो में विभूति नारायण मिश्रा का रोल निभाते हैं. वे अक्सर अपने पड़ोस में रह रही अंगूरी भाभी संग फ्लर्ट करते, उन्हें पटाने की कोशिश करते दिखते हैं.

Advertisement

अंगूरी भाभी संग फ्लर्ट पर क्या कहती है पत्नी?
अंगूरी भाभी और विभूति नारायण की चटपटी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद भी आती है. जिस तरह शो में वे अंगूरी भाभी से मिलने, उनके साथ वक्त बिताने  की कोशिश करते हैं और तिवारी जी को मजा चखाते हैं, ऑडियंस को ये सीक्वेंस शो का बेस्ट पार्ट लगता है. वैसे आपने कभी सोचा है आसिफ शेख के भाभीजी पर लाइन मारने पर उनकी पत्नी और बच्चे कैसे रिएक्ट करते हैं? क्या पर्दे पर निभाए गए रोल का उनकी पर्सनल लाइफ पर असर पड़ा है? एक्टर ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है.

आसिफ शेख ने हंसते हुए बताया कि भाभी जी पर लाइन मारने से उनकी रियल वाइफ को कोई दिक्कत नहीं है. उनकी पत्नी बहुत समझदार हैं. वे अच्छे से जानती हैं कि वो सिर्फ एक किरदार है जिसके लिए उन्हें अंगूरी भाभी को पटाना पड़ता है. उनके बच्चों ने भी कभी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है. उनके बच्चे भी बड़े हैं और समझदार हैं. बच्चों ने आसिफ से कभी नहीं पूछा कि पापा आप क्यों अंगूरी भाभी पर लाइन मारते हो? 

Advertisement

कब तक अंगूरी भाभी पर लट्टू रहेंगे?
अगर आप 'भाबीजी घर हैं' सीरियल को गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि सालों से विभूति नारायण का दिल अंगूरी भाभी पर ही अटका हुआ है. ऐसा क्यों है इसका भी एक्टर ने मजेदार जवाब दिया है. आसिफ शेख के मुताबिक, विभूति नारायण शरीफ है, इसलिए उसका दिल सिर्फ और सिर्फ अंगूरी भाभी के लिए धड़कता है. विभूति नारायण दिल का अच्छा है, वो भाभीजी को समर्पित है. ऐसा नहीं है वो बीवी का ध्यान नहीं रखता,  पर उसे अंगूरी भाभी से ही प्यार है.  शो में फैंस ने देखा होगा कि विभूति नारायण अपनी पत्नी के लिए घर के सारे काम करता है.  तो क्या वे रियल लाइफ में भी घरलू काम करते हैं?

पत्नी नहीं करने देती घर का काम

इसका जवाब देते हुए एक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी उन्हें घर में काम नहीं करने देती हैं. वे कोशिश करते भी हैं काम करने की, पर इतना वक्त उनके पास रहता नहीं है. हां कोविड के दौरान जरूर उन्होंने घर के काम किए थे. आसिफ ने खाना बनाया था. पुलाव, कीमा जैसी मजेदार डिशेज तैयार की थीं. आसिफ कुकिंग को थेरेपी मानते हैं और इसे करना एंजॉय करते हैं.

आसिफ शेख कई हिंदी शोज और फिल्मों में काम कर चुके हैं. वे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आसिफ की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है. तभी तो कॉमेडी जॉनर में आसिफ बड़े बड़े स्टार्स को तगड़ा कॉम्पिटिशन देते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement