BB OTT: इस कंटेस्टेंट संग कनेक्शन बनाना चाहती हैं निया शर्मा, एक्ट्रेस ने बताई वजह

टीवी की दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा 'बिग बॉस ओटीटी' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री लेने वाली हैं. यह देकना दिलचस्प होगा कि आखिर निया अपने साथ कितने ट्विस्ट लेकर आती हैं. निया का कौन सा कंटेस्टेंट और कनेक्शन टारगेट पर आने वाला है. बता दें कि निया शर्मा 'जमाई राजा' और 'नागिन 4' के रोल के चलते जानी जाती हैं.

Advertisement
निया शर्मा निया शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • निया बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली हैं
  • 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आएंगी निया
  • एक्ट्रेस का यह है फेवरेट कंटेस्टेंट

टीवी की दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा 'बिग बॉस ओटीटी' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री लेने वाली हैं. यह देकना दिलचस्प होगा कि आखिर निया अपने साथ कितने ट्विस्ट लेकर आती हैं. निया का कौन सा कंटेस्टेंट और कनेक्शन टारगेट पर आने वाला है. बता दें कि निया शर्मा 'जमाई राजा' और 'नागिन 4' के रोल के चलते जानी जाती हैं. इन्होंने कई हिट शोज किए हैं. 

Advertisement

निया ने कही यह बात
निया अपनी जर्नी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट और स्ट्रैटेजी के बारे में खुलकर बात की है. निया ने कहा, "मैं शुरू से ही बिग बॉस में जाने की खबरों को लेकर चर्चा में रही, लेकिन चीजें हमेशा ही ठीक जगह पर नहीं बैठ पाईं. इस बार मैं जा रही हूं घर के अंदर, क्योंकि मैं ओवर द टॉप हूं. मैं 24 घंटे सातों दिन शो को फॉलो कर रही हूं. मैं जानती हूं कि एक बार घर के अंदर जाने के बाद मुझे क्या-क्या चीजें करनी हैं. मैं आप सभी को एक हिंट देना चाहती हूं कि मैं प्रतीक सहजपाल संग कनेक्शन बनाने की कोशिश करूंगी, क्योंकि वह मेरे फेवरेट कंटेस्टेंट हैं."

निया ने अपनी स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए कहा कि मेरी स्ट्रैटेजी बहुत साधारण है. जियो और जीने दो, लेकिन आप अभी मेरी असल स्ट्रैटेजी नहीं जान पाएंगे. ओवर-द-टॉप मसाला पाने के लिए आप सभी तैयार हो जाइए. बता दें कि निया शर्मा अक्सर लाइमलाइट में रही हैं. इनके साथ कई कॉन्ट्रोवर्सीज भी जुड़ी हैं. ट्रोल्स के निशाने पर निया शर्मा अक्सर नजर आती रही हैं. 

Advertisement

मास्क ना पहनने पर ट्रोल निया शर्मा, यूजर बोले- इतना एटिट्यूड किस बात का?

निया शर्मा टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. निया ने कई बड़े शोज में काम किया है. सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से निया ने टीवी पर डेब्यू किया था. बीते सालों में निया का जबरदस्त मेकओवर हुआ है. वे टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. निया को आखिरी बार म्यूजिक वीडियो तुम बेवफा हो में देखा गया था. निया के अपोजिट सॉन्ग में अर्जुन बिजलानी थे. निया की सोशल मीडिया पर ग्लैमरस फोटोज वायरल होती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement