BARC रेटिंग में खतरों के खिलाड़ी नंबर 1, कपिल शर्मा का शो दूसरे नंबर पर

BARC Rating chart छोटे पर्दे की दुन‍िया में इस हफ्ते नए र‍ियल‍िटी शो ने टॉप 1 पर काबिज होकर सबको चौंका रहा है. शो है खतरों के ख‍िलाड़ी, ज‍िसे सिम्बा फेम डायरेक्टर रोह‍ित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं.

Advertisement
खतरों के ख‍िलाड़ी पोस्टर PHOTO: इंस्टाग्राम खतरों के ख‍िलाड़ी पोस्टर PHOTO: इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

BARC Rating chart छोटे पर्दे की दुन‍िया में इस हफ्ते नए र‍ियल‍िटी शो ने टॉप 1 में जगह बनाकर सबको चौंका द‍िया है. शो का नाम है खतरों के ख‍िलाड़ी, ज‍िसे सिम्बा फेम डायरेक्टर रोह‍ित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. दूसरे नंबर पर है दि कप‍िल शर्मा शो. लेटेस्ट बार्क इंड‍िया रेट‍िंग के मुताब‍िक खतरों के ख‍िलाड़ी और "दि कप‍िल शर्मा शो" ने सभी डेली सोप को पीछे छोड़ द‍िया है.

Advertisement

कप‍िल शर्मा का शो बीते हफ्ते भी टॉप ल‍िस्ट में था. इस बार 9.7 मिल‍ियन इम्प्रेशन के साथ खतरों के ख‍िलाड़ी और 9.1 मिल‍ियन इम्प्रेशन के साथ कपिल के शो टॉप दो जगहों पर है. दोनों के बीच कड़ी टक्कर है. खतरों के ख‍िलाड़ी 5 जनवरी को ऑनएयर हुआ था, कप‍िल शर्मा का कॉमेडी शो 29 द‍िसंबर 2018 को ऑन एयर हुआ. तीसरे नंबर पर 7.4 इम्प्रेशन के साथ र‍ियल‍िटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 नंबर पर है.

टीवी पर कपिल शर्मा का शो रंग जमाता नजर आ रहा है. लोगों को कॉमेडी में सरोबार शो काफी पसंद आ रह है. बार्क की रेटिंग ट्रेंड देखें तो डेली सोप पर रियलिटी शोज भारी साबित हो रहे हैं.

टीवी का चर्च‍ित शो नाग‍िन 3 इस बार 7वें नंबर पर चला गया है. बीते हफ्ते की तुलना में यह शो पीछे चला गया है. इस तरह से देखा जाए तो टीआरपी के मामले में र‍ियल‍िटी शोज ने बाजी मार ली है.

Advertisement

बीते हफ्ते की रेट‍िंग पर नजर डालें तो र‍ियल‍िटी शो पूरी तरह डेली सोप को टक्कर दे रहे हैं. डेली सोप में नाग‍िन, कुंडली भाग्य, कुल्फी कुमार बाजेवाल, ये है मोहब्बतें टॉप ल‍िस्ट में शामिल रहते आए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement